जिले में औद्योगीकरण की असीम संभावनाएं : डीसी

सरायकेला : जिले में औद्योगीकरण की असीम संभावनाएं हैं. उद्योग के लिए खनिज संपदा से लेकर पानी, सड़क, बिजली सहित अन्य जरूरी सुविधा भी उपलब्ध है. यह बात डीसी रमेश घोलप ने जिला समाहरणालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. डीसी ने कहा कि राज्य की राजधानी में 16 व 17 फरवरी को झारखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2017 5:32 AM

सरायकेला : जिले में औद्योगीकरण की असीम संभावनाएं हैं. उद्योग के लिए खनिज संपदा से लेकर पानी, सड़क, बिजली सहित अन्य जरूरी सुविधा भी उपलब्ध है. यह बात डीसी रमेश घोलप ने जिला समाहरणालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. डीसी ने कहा कि राज्य की राजधानी में 16 व 17 फरवरी को झारखंड मोमेंटम का आयोजन किया गया है.

जिसमें जिले में उपलब्ध संसाधन को प्रदर्शित करने के लिए प्रोफाइल तैयार किया जा रहा है. प्रोफाइल में जिले के खनिज संपदा, उपलब्ध जमीन, यातायात एवं सड़क व रेल सुविधा के साथ कृषि क्षेत्र में पूंजी निवेश के लिए जैसे मत्स्य पालन, हल्दी खेती, फूड प्रोसेसिंग, तसर उद्योग आदि के लिए उपलब्ध सुविधा एवं संभावनाएं दर्शायी जायेगी. मौके पर डीडीसी आकांक्षा रंजन भी मौजूद थीं.