पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा आकर्षणी
आकर्षणी मंदिर परिसर में भजन कार्यक्रम आयोजित, विधायक ने कहा खरसावां : खरसावां का आकर्षणी मंदिर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा. आकर्षणी मंदिर परिसर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए पूर्व में अनुशंसा की गयी थी. जिला प्रशासन को इसके लिए आवंटन मिला है. प्रशासन को चाहिए कि क्षेत्र […]
आकर्षणी मंदिर परिसर में भजन कार्यक्रम आयोजित, विधायक ने कहा
खरसावां : खरसावां का आकर्षणी मंदिर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा. आकर्षणी मंदिर परिसर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए पूर्व में अनुशंसा की गयी थी. जिला प्रशासन को इसके लिए आवंटन मिला है. प्रशासन को चाहिए कि क्षेत्र के लोगों से सुझाव ले कर आकर्षणी मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित के लिए योजना तैयार करे.
यह बात विधायक दशरथ गागराई ने मां आकर्षणी विकास समिति समिति ट्रस्ट की ओर से आयोजित भजन कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि विधायक फंड से 15 लाख की राशि खर्च कर विवाह मंडप बनाया गया है. जल्द ही 10 लाख की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जायेगा. इस अवसर पर जमशेदपुर के गुरुमूर्ति एंड पार्टी ने भजन पेश किया. शिव शंकर सिंह जस्सी, खुशी सिंह एवं नेहा कौर ने भजन पेश कर दर्शकों को झुमाया. मौके पर बासंती गागराई, सचिन महतो, प्रभा मंडल, रामनाथ होनहागा, रामजी सिंहदेव, अमित केशरी, पिंकी महतो, नव किशोर मंडल, महेंद्र महतो समेत अन्य मौजूद थे.