बिना नक्शा पास किये मकान बनाने वालों पर होगी कार्रवाई

सरायकेला : नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष अरुणिमा सिंहदेव की अध्यक्षता में नगर पंचायत बोर्ड की बैठक हुई. बैठक में नगर क्षेत्र में बिना नक्शा पास किये मकान बनाने वालों पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए कार्यपालक पदाधिकारी को वैसे मकान, जो बिना नक्शा पास किये बनाये गये है. उसकी सूची तैयार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2017 5:46 AM

सरायकेला : नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष अरुणिमा सिंहदेव की अध्यक्षता में नगर पंचायत बोर्ड की बैठक हुई. बैठक में नगर क्षेत्र में बिना नक्शा पास किये मकान बनाने वालों पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए कार्यपालक पदाधिकारी को वैसे मकान, जो बिना नक्शा पास किये बनाये गये है. उसकी सूची तैयार करने व झारखंड म्यूनिसिपल एक्ट के तहत कार्रवाई करने को कहा गया. इस अवसर पर सरायकेला शहर का एनएफ इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा बनाये गये मास्टर प्लान को बोर्ड की बैठक में प्रस्तुत किया गया.

जिसे सर्वसम्मति से पारित भी किया गया. आइएचएसडीपी अावास योजना के तहत जिन लाभुकों की किस्त भुगतान पर रोक लगी थी, उन पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए रोक को हटाने का प्रस्ताव पारित किया गया व जल्द से जल्द किस्त का भुगतान करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में नगर पंचायत के सभी कर्मियों को आम जनता के साथ मित्रवत व्यवहार करने व उनकी समस्या का अविलंब समाधान करने को कहा गया. साथ ही कहा गया कि कर्मियों के व्यवहार को लेकर किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version