छाया रहा पेयजल का मुद्दा

खरसावां . रिडिंग में पंचायत आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित सात गांवों में आधारभूत सुविधाएं करायी जायेगी उपलब्ध जन समस्याओं का होगा त्वरित समाधान : बीडीओ खरसावां : खरसावां के रिडिंग में आयोजित प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्य रूप से पेयजल, शिक्षा, पेंशन, सिंचाई व कृषि का मुद्दा छाया रहा. लोगों ने गांवों में चापाकल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2017 12:56 AM

खरसावां . रिडिंग में पंचायत आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित

सात गांवों में आधारभूत सुविधाएं करायी जायेगी उपलब्ध
जन समस्याओं का होगा त्वरित समाधान : बीडीओ
खरसावां : खरसावां के रिडिंग में आयोजित प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्य रूप से पेयजल, शिक्षा, पेंशन, सिंचाई व कृषि का मुद्दा छाया रहा. लोगों ने गांवों में चापाकल की मरम्मत करने, नया चापाकल गाड़ने, सिंचाई की व्यवस्था करने, पेंशन विसंगतियों को दूर करने, स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता का स्तर ऊंचा करने व मध्याह्न भोजन मीनू के अनुसार परोसने की मांग की. कई लोगों ने वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन दिया. बिजली का ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग भी की गयी. प्रधानमंत्री आवास योजना व इंदिरा आवास के लिए भी कई लोगों ने आवेदन दिया.
सभी विसगंतियों को किया जायेगा दूर :
मौके पर बीडीओ दयानंद प्रसाद जायसवाल ने कहा कि कार्यक्रम आयोजन का उद्देश्य जनता की समस्याओं से अवगत होकर उनका त्वरित समाधान करना है. उन्होंने कहा कि हर पंचायत में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा तथा जनता की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास होगा. फोकस एरिया एक्शन प्लान को लेकर रिडींग पंचायत के सात गांवों में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने वृद्धा, महिला, विधवा व नि:शक्त पेंशन के सभी विसगंतियों को दूर करने की बात कही. प्रमुख नागी जामुदा ने कहा कि जनता की समस्याओं से अवगत हो कर उनका समाधान का प्रयास होगा. उप प्रमुख अमित केशरी ने प्रशासन व जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को चाहिए कि सरकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ जनता तक पहुंचे. इस अवसर पर थाना प्रभारी आरडी सिंह, सीडीपीओ सुप्रिया शर्मा, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उमा शंकर प्रसाद, जेएसएस दयानंद प्रसाद ने भी सरकार की ओर से चलाये जा रहे योजनाओं के संबंध में जानकारी दिये. विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगा कर लोगों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन भी लिया गया. साथ ही लोगों ने क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत कराया.

Next Article

Exit mobile version