खरसावां : पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने पांच राज्यों के चुनाव परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमने पांच में से दो राज्यों में जीत दर्ज की और गोवा में कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने में कामयाब रहे. यूपी के चुनाव नतीजे यह भी दर्शाते हैं कि लोग भ्रष्टाचार तथा महंगाई के खिलाफ हैं. उत्तर प्रदेश को गुंडा राज से मुक्त कराने के लिए, भ्रष्टाचार से मुक्त कराने के लिए, यूपी का विकास करने के लिए लोगों ने बीजेपी का समर्थन किया व आशीर्वाद दिया. प्रभात खबर से बातचीत में मुंडा ने चुनाव परिणामों ने साबित किया कि देश की जनता ने भाजपा की नीतियों, अमित शाह की रणनीति और मोदी के नेतृत्व पर फिर मुहर लगाई है. इस चुनाव में भ्रष्टाचार, अपराध, जातिवाद, संप्रदायवाद समेत तमाम चीजों को जनता ने दरकिनार कर दिया है.
गरीब, किसान और तमाम दबे कुचले का हित में कार्य करने वाली पार्टी भाजपा ही है. मुंडा ने कहा कि यह जीत टीम वर्क है, जनता का विश्वास है. प्रधानमंत्री व बीजेपी ने हमेशा विकास की बात की और लोगों ने विकास को चुना. मुंडा ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में विकास की सरकार होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि सबका विकास होगा और तुष्टीकरण की राजनीति नहीं होगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी की रणनीति सफल हुई है. उन्होंने कहा कि यह प्रचंड बहुमत है. लोगों को बिना भेदभाव वाला विकास चाहिए. उन्होंने दावा किया कि अब प्रदेश में सुशासन की स्थापना होगी.