30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह का कड़ा संदेश : पैसा एकाउंट में नहीं रखें, खर्च करें

सरायकेला : पैसा एकाउंट में रखने के लिएनहीं बल्कि खर्च करने के लिए दिया गया है. आपसी तालमेल के साथ कार्य करें ताकि सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं का लाभ मिल सके. उक्त बातें ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने सामुदायिक भवन में आयोजित पंचायत प्रतिनिधियोंके संग बैठक को संबोधित करते हुए कही. मंत्री […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

सरायकेला : पैसा एकाउंट में रखने के लिएनहीं बल्कि खर्च करने के लिए दिया गया है. आपसी तालमेल के साथ कार्य करें ताकि सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं का लाभ मिल सके. उक्त बातें ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने सामुदायिक भवन में आयोजित पंचायत प्रतिनिधियोंके संग बैठक को संबोधित करते हुए कही. मंत्री ने कहा कि 14वें वित्तआयोग की राशिसे गाइड लाइन के अनुसार ससमय कार्य करें अन्यथा बीडीओ,जेइ से लेकर पंचायत सचिव सभी नपे जायेंगे.

कुकडू प्रखंडकी कई पंचायतों व डूब क्षेत्र में शून्यराशि खर्च होने पर नाराजगी प्रकट करते हुए मंत्री ने अविलंब इन पंचायतों में मार्च माह के अंतिम सप्ताह तकराशि को खर्च करने को कहा. इसके लिए ग्राम सभा का आयोजन कर योजना का चयन कर ही राशि खर्च करने को कहा. बैठक में कुकडु प्रखंड के बीडीओ को इस पर विशेष मॉनिटरिंग करने को कहा.मंत्रीने कहा कि ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की जायेगी. मंत्री ने कहा कि जिन पंचायतों में राशि खर्च नहीं होता है उन पंचायत के सचिवों का वेतन अविलंब रोकने की कार्रवाई करें.

बैठक में उन्होंने अधूरे पड़े पंचायत भवनों को दो माह के अंदर पूर्ण करने व जिन पंचायतों में जमीन नहीं होने के कारण पंचायत भवन नहीं है, वहां पर जमीन संबंधी समस्या को दूर करते हुए पंचायत भवन का निर्माण करने का
निर्देश दिया. मंत्री ने पंचायत प्रतिनिधियों को अपने परिवार के सदस्यों को लाभुक नहीं बनाने व वैसे ग्रामीण जो उसके हकदार हैं, उन्हें ही लाभुक बनाने की बात कही. बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया, जबकि संचालन डीपीआरओ अनूप किशोर शरण ने किया. मौके पर डीसी रमेश घोलप, डीडीसी आकांक्षा रंजन, जिला परिषद अध्यक्ष शकुंतला महाली, उपाध्यक्ष अशोक साव, डीएसओ अनिता सहाय के अलावा कई पदाधिकारी व विभिन्न पंचायतों के मुखिया भी उपस्थित थे.

ग्रामीणों के जरूरत के अनुरूप योजनाओं का करें क्रियान्वयन : वंदना डाडेल ग्रामीण विकास विभाग (पंचायती राज) के सचिव वंदना डाडेल ने कहा कि पंचायतों में शौचालय, पेयजल, बिजली, जरूरत के अनुसार बाउंड्रीवाल जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर इसी माह के अंतिम सप्ताह में अनुमानित प्राक्कलन के साथ प्रस्ताव दें. अप्रैल में आवंटन दे दिया जायेगा. संभावित गर्मी को देखते हुए पेयजल संकट नहीं हो इस पर ध्यान रखें.

साथ ही स्वच्छता

के लिए नालीकी साफ-सफाई करायें. उन्होंने सभी बीडीओ को पंचायत सचिवालय में नियमित बैठक कराने की भी बात कही.

खर्च करने में कुकडु प्रखंड फिसड्डी

14वें वित्त आयोग की राशि को खर्च करने में कुकडू प्रखंड फिसड्डी साबित हुआ है. कुकडू प्रखंड में मात्र 54 प्रतिशत राशि ही खर्च होसकी है. इसके अलावा ईचागढ़ 71%, नीमडीह 61%, चांडिल 62%, कुचाई 71%, खरसावां 60%, सरायकेला 59%, गम्हरिया 53% एवं राजनगर में 58% राशि ही खर्च हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels