सड़क दुर्घटना में दो घायल
सरायकेला. सरायकेला चाईबासा सड़क पर कुली गांव के समीप बाइक के फिसलने के कारण हुई दुर्घटना में बड़ाकांकडा गांव के टुकलु सोरेन एवं काशीडीह के लखन सोय गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना शनिवार की रात्रि को घटी. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, टुकलु सोरेन व लखन सोय किसी काम से चाईबासा […]
सरायकेला. सरायकेला चाईबासा सड़क पर कुली गांव के समीप बाइक के फिसलने के कारण हुई दुर्घटना में बड़ाकांकडा गांव के टुकलु सोरेन एवं काशीडीह के लखन सोय गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना शनिवार की रात्रि को घटी. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, टुकलु सोरेन व लखन सोय किसी काम से चाईबासा गये हुए थे एवं वापस घर आ रहे थे.
जैसे ही कुली गांव के समीप पहुंचे कि बाइक फिसल गयी एवं दोनों गिर गये. घटना के पश्चात एंबुलेंस से घायलों को सरायकेला सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज करने के पश्चात बेहतर इलाज के लिए उन्हें जमशेदपुर रेफर कर दिया गया.