भाषा व साहित्य को आगे बढ़ाने का संकल्प

खरसावां. राजवाड़ी चौक में मनाया गया उत्कल दिवस, वयोवृद्ध सामाजिक कार्यकता सम्मानित खरसावां : खरसावां के राजवाड़ी चौक में उत्कल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में ओड़िया समुदाय के लोगों ने भाषा, साहित्य व संस्कृति के लिए कार्य करने का संकल्प लिया. उत्कल सम्मेलनी की ओर से आयोजित कार्यक्रम को वयोवृद्ध सामाजिक कार्यकर्ता शिव कुमार पति, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2017 12:13 AM

खरसावां. राजवाड़ी चौक में मनाया गया उत्कल दिवस, वयोवृद्ध सामाजिक कार्यकता सम्मानित

खरसावां : खरसावां के राजवाड़ी चौक में उत्कल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में ओड़िया समुदाय के लोगों ने भाषा, साहित्य व संस्कृति के लिए कार्य करने का संकल्प लिया. उत्कल सम्मेलनी की ओर से आयोजित कार्यक्रम को वयोवृद्ध सामाजिक कार्यकर्ता शिव कुमार पति, शिक्षाविद केपी षाडंगी, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, जिप सदस्य रानी हेंब्रम, हरिश चंद्र आचार्या, सुमंत चंद्र मोहंती, सुशील षाडंगी, नरसिंह चरण पति व सूर्य कुमार पति ने संबोधित किया. वक्ताओं ने कहा कि ओड़िशा राज्य का निर्माण भाषा के आधार पर हुआ था. भाषा को बचाये रखने के लिए सभी को आगे आना होगा तथा अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी.
स्कूलों में ओड़िया भाषा की शिक्षकों की पदस्थापना नहीं होने के कारण बच्चे अपनी मातृभाषा में पढ़ाई नहीं कर पा रहे है. तय किया गया कि जल्द ही राज्यपाल, मंत्री व वरीय अधिकारियों से मिल कर स्कूलों में ओड़िया शिक्षकों की पदस्थापना की मांग की जायेगी. ओड़िया भाषा, साहित्य व संस्कृति के प्रचार- प्रसार पर भी बल दिया गया.
कार्यक्रम में ओड़िया भाषा, साहित्य व संस्कृति के लिए कार्य करने वाले वयोवृद्ध सामाजिक कार्यकर्ता शिव कुमार पति को सम्मानित किया गया. जबकि सूर्य कुमार पति व सुजीत हाजरा ने स्वलिखित कविता पाठ किया एवं स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. मौके पर माधव सतपथि, आलोक दास, भरत चंद्र मिश्र, सत्यव्रत चौहान, नंदू पांडेय, जयजीत षाडंगी, चंद्रभानु प्रधान, सुशील षाडंगी, आलोक दास उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version