30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

दो बूंद दवा बचा सकती है विकलांगता से

ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य :169304 बच्चे सरायकेला : पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को जिला में बनाये गये 1481 केंद्र में पोलियो की दवा पिलायी गयी. सदर अस्पताल में सीएस डॉ एपी सिन्हा ने बच्चों को दवा पिला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर सीएस […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य :169304 बच्चे

सरायकेला : पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को जिला में बनाये गये 1481 केंद्र में पोलियो की दवा पिलायी गयी. सदर अस्पताल में सीएस डॉ एपी सिन्हा ने बच्चों को दवा पिला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर सीएस ने कहा कि पोलियो की दो बुंद दवा विकलांगता से बचा सकती है. माता-पिता बच्चों को अवश्य बूथ पर लाकर दवा पिलायें. इस अभियान में अगर एक भी बच्चा छूट गया, तो पूरा अभियान ही अधूरा रह जायेगा. सीएस ने कहा कि अभियान के तहत पहले दिन बूथ पर पोलियो की दवा पिलायी जा रही है जबकि दूसरे व तीसरे दिन डोर टू डोर जा कर स्वास्थ्य कर्मी दवा पिलायेंगे.
सीनी में भी पिलायी गयी पोलियो की दवा: सीनी बाजार क्षेत्र के केंद्र में एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका व सहिया ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी.
1.52 लाख बच्चों को पिलायी गयी खुराक: पल्स पोलियो अभियान के तहत 152254 बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी गयी. इस संबंध में जानकारी देते हुए सीएस डॉ एपी सिन्हा ने बताया कि अभियान के पहले दिन चांडिल में 20407, गम्हरिया में 55277, ईचागढ़ में 11260, खरसावां में 11202, कुचाई में 8825, नीमडीह में 14232, राजनगर में 18559 व सरायकेला में 12492 बच्चों को दवा पिलायी गयी.
कुचाई में 8825 बच्चों को पिलायी गयी दवा : कुचाई में जिप सदस्य जींगी हेंब्रम, बीडीओ साइमन मरांडी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार, डॉ मृणाल कुमार, डॉ एसपी हेंब्रम ने कुचाई बस स्टैंड में बच्चों को पोलियो की दवा पिला कर इस अभियान की शुरुआत की. मौके पर एसके पॉल, सुरेंद्र गोस्वामी, आरके भोल आदि उपस्थित थे. अभियान के पहले दिन 8825 बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी गयी.
राजनगर में 18,559 बच्चों को पिलायी गयी दवा
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्जुन सोरेन ने बताया कि राजनगर प्रखंड में 19341 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. रविवार को 18559 बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels