जोगेश्वर सरदार के घर से 50-60 हजार रुपये के जेवरात की चोरी

सीनी : सीनी पंचायत के राखाकौचा गांव निवासी जोगेश्वर सरदार के घर से शनिवार की रात लगभग 50-60 हजार रुपये की जेवरात की चोरी हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात चोर खिड़की के रास्ते कमरे में प्रवेश किये एवं सो रही गृह स्वामी की पत्नी सुनीता सरदार के सिरहाने में रखी चाबी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2017 5:33 AM

सीनी : सीनी पंचायत के राखाकौचा गांव निवासी जोगेश्वर सरदार के घर से शनिवार की रात लगभग 50-60 हजार रुपये की जेवरात की चोरी हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात चोर खिड़की के रास्ते कमरे में प्रवेश किये एवं सो रही गृह स्वामी की पत्नी सुनीता सरदार के सिरहाने में रखी चाबी निकालकर व बॉक्सा खोल कर सोने-चांदी के जेवरात ले भागे.

सात सोने की नाक की फूली, एक कान का रिंग, एक जोड़ा टॉप, एक कान का झुमका, चांदी का पांच माला, पैर का पांच बिछीयां, दो चांदी की अंगूठी, छः पीस चूड़ी, एक जोड़ा पायल व नगद एक हजार रुपये की चोरी कर ली. जिस कमरा से जेवरात की चोरी हुई, उसमें कोई नहीं था. बगल वाले कमरे में जोगेश्वर सरदार की पत्नी सुनीता सरदार सो रही थी. जोगेश्वर घर पर नहीं थे. जोगेश्वर वाहन चालक है, जो बाहर गाड़ी चलाते है. परिवार के अन्य सदस्य बरामदा में सोये हुए थे. घर से एक मोबाइल की भी चोरी हुई है. सुनीता सरदार ने बताया कि जिस कमरा में वह सो रही थी, चोर ने उस कमरा में भी रखे अलमारी को खोलने का प्रयास किया.
आवाज सुन कर जब वह जगी, तो चोर घर से भाग निकले. सूचना मिलने पर सीनी ओपी प्रभारी अनूप कुमार सिन्हा ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. उन्होंने कहा कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version