छऊ कला केंद्र का होगा विस्तार बनेगा म्यूजियम : सचिव

!!शचिंद्र कुमार दाश!! सरायकेला : बिरसा स्टेडियम में आयोजित छऊ महोत्सव सह पर्यटन मेला का उदघाटन मुख्य अतिथि पर्यटन सचिव राहुल शर्मा व खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने दीप प्रज्वलित कर किया. खेल कला व पर्यटन सचिव राहुल शर्मा ने कहा कि छऊ झारखंड की सांस्कृतिक पहचान है. इसे और विकसित करने के लिए कला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2017 8:08 AM

!!शचिंद्र कुमार दाश!!

सरायकेला : बिरसा स्टेडियम में आयोजित छऊ महोत्सव सह पर्यटन मेला का उदघाटन मुख्य अतिथि पर्यटन सचिव राहुल शर्मा व खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने दीप प्रज्वलित कर किया. खेल कला व पर्यटन सचिव राहुल शर्मा ने कहा कि छऊ झारखंड की सांस्कृतिक पहचान है. इसे और विकसित करने के लिए कला केंद्र का विस्तार किया जायेगा. इसी कड़ी में यहां म्युजियम व लोगों के ठहरने के लिए छात्रवास का भी निमार्ण किया जायेगा. श्री शर्मा ने कहा कि म्युजियम में छऊ मास्क के साथ वैसे कलाकारों के जीवनी को भी रखा जायेगा ताकि आने वाली पीढ़ी इन कलाकारों को याद करे व छऊ नृत्य का और अधिक विकासहो सके. साथ ही सरायकेला शैली छऊ ने राज्य को देश ही नहीं अपितु विदेशोंमें भी अलग पहचान दिलायी है.
उन्होंने चांडिल डैम को पर्यटन के रूप में विकसित करने की भी बात कही. खरसावां विधायक दशरथ गागाराई ने ग्रामीण क्षेत्र के इन कलाकारों ने अपने प्रयास से लोक कलाओं को जीवित रखा है. डीसी रमेश घोलप ने कहा कि छऊ झारखंड की अमूल्य धरोहर है. विरासत से मिली इस धरोहर को बचाये रखना हम सभी का दायित्व है. कार्यक्रम का अतिथियों ने मेला में लगे सभी स्टॉल का भी निरीक्षण किया. मौके पर संबलपुरी नृत्य टीम ने संबलपुरी नृत्य प्रस्तुत किया. साथ ही झुमर सम्राट संतोष महतो, पद्मश्री मुकुंद नायक ने झुमर गीत प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. मौके पर डीडीसी आकांक्षा रंजन, एडीसी कुंज बिहारी पांडेय, एसडीओ संदीप दुबे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version