तसवीरें बयां कर रहीं छऊ के उत्थान की दास्तां
राजमहल में लगी चित्र प्रदर्शनी, हर खासोआम के बीच बनी आकर्षण का केंद्रप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से […]
राजमहल में लगी चित्र प्रदर्शनी, हर खासोआम के बीच बनी आकर्षण का केंद्र
सरायकेला : सरायकेला राजमहल में श्रीकला पीठ की ओर से एक चित्र प्रदर्शनी लगायी गयी है. सोमवार देर रात उक्त प्रदर्शनी का उदघाटन किया गया, जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. इस प्रदर्शनी को देखने के लिए स्थानीय लोगों के साथ विशिष्ट लोग भी पहुंच रहे हैं. प्रदर्शनी में सरायकेला रियासत व छऊ से जुड़े दुर्लभ तसवीरें लगायी गयी हैं. इनमें से कई तसवीर सरायकेला के राजा-महाराजाओं के शौर्य व पराक्रम की दास्तां बयां कर रहे हैं, तो कई राजाओं के कला व संस्कृति प्रेम को दर्शा रही हैं.
सरायकेला रियासत में दुर्गा पूजा के आयोजन से लेकर शाही शादी के भी फोटो लगाये गये हैं. छऊ के उत्थान राज परिवार के योगदान व प्रारंभिक काल से अब तक राजमहल में हो रहे छऊ नृत्य के आयोजन को भी तसवीरों के माध्यम से रेखांकित किया गया है. चित्र प्रदर्शनी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व राष्ट्रकवि रवींद्र नाथ टैगोर के समक्ष सरायकेला के कलाकारों द्वारा छऊ नृत्य करने की दुर्लभ फोटो भी प्रदर्शित की गयी है. साथ ही पूर्व पीएम इंदिरा गांधी, पूर्व राष्ट्रपति केआर नारायाणन समेत देश-विदेशों में रह रहे लोगों के साथ छऊ कलाकारों व कलाकारों को सम्मानित होने की की तसवीरें भी प्रदर्शित की गयी है.
सम्मानित होंगे तीन ग्रामीण छऊ नृत्य दल : सरायकेला राजघराने में आयोजित चैत्र पर्व पर तीन ग्रामीण छऊ नृत्य दलों को सम्मानित किया जायेगा. राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव ने बताया कि वर्ष 2016 में आयोजित चैत्र पर्व के दौरान तीन सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण छऊ नृत्य दल चुने गये थे, उन्हें इस वर्ष सम्मानित किया जायेगा. इनमें वीणापाणी छऊ नृत्य क्लब चोके, राधाकृष्ण छऊ नृत्य पारलपोसी व जय मां मनसा आदिवासी क्लब टेंटोपोशी शामिल हैं.