पांच महीने से बकाया है दो पारा शिक्षकों का वेतन
सरायकेला : राजनगर प्रखंड के बडाकांकी विद्यालय में पारा शिक्षक के रूप में कार्यरत परमेश्वर प्रधान व जगदीश चंद्र महतो का विभाग द्वारा विगत पांच माह से मानदेय का भुगातन बंद कर दिया गया है. इन पर स्वीकृत पद के विपरीत तीन पारा शिक्षक कार्यरत होने के कारण दो पारा शिक्षक के मानदेय का भुगतान […]
सरायकेला : राजनगर प्रखंड के बडाकांकी विद्यालय में पारा शिक्षक के रूप में कार्यरत परमेश्वर प्रधान व जगदीश चंद्र महतो का विभाग द्वारा विगत पांच माह से मानदेय का भुगातन बंद कर दिया गया है. इन पर स्वीकृत पद के विपरीत तीन पारा शिक्षक कार्यरत होने के कारण दो पारा शिक्षक के मानदेय का भुगतान बंद कर दिया गया है. मामले पर पारा शिक्षकों ने एडीपीओ को ज्ञापन सौंप कर अविलंब मानदेय के भुगातन करने की मांग किया है.