समापन समारोह में बोले मंत्री, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छऊ की होगी ब्रांडिंग
!!शचिंद्र कुमार दाश !! सरायकेला/खरसावां : राज्य के कला, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि सरकार छऊ नृत्य का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिंग करेगी, ताकि छऊ से जुड़े कलाकारों को प्रोत्साहन के साथ-साथ रोजगार मिल सके. उन्होंने कहा कि सरकार छऊ कला को संरक्षित करने के साथ-साथ इसके उत्थान के लिए कार्य […]
!!शचिंद्र कुमार दाश !!
सरायकेला/खरसावां : राज्य के कला, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि सरकार छऊ नृत्य का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिंग करेगी, ताकि छऊ से जुड़े कलाकारों को प्रोत्साहन के साथ-साथ रोजगार मिल सके. उन्होंने कहा कि सरकार छऊ कला को संरक्षित करने के साथ-साथ इसके उत्थान के लिए कार्य कर रही है. श्री बाउरी गुरुवार को सरायकेला बिरसा स्टेडियम में चैत्र पर्व छऊ महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि छऊ नृत्य कला पूर्वजों से मिली विरासत है. छऊ धार्मिक पद्धति पर आधारित नृत्य है. छऊ के कारण राज्य को देश-विदेश में ख्याति के साथ-साथ पहचान मिली है.
जिले के पर्यटन स्थलों का होगा कायाकल्प पर्यटन मंत्री अमनर बाउरी ने कहा कि सरायकेला जिले के पर्यटन स्थलों का कायाकल्प किया जायेगा. भारत सरकार के स्वदेश दर्शन योजना में चांडिल डैम, जयदा मंदिर व दलमा क्षेत्र का चयन किया गया है. इन्हें इको टूरिज्म के रूप में विकसित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में झारखंड देश की पसंद बनती जा रही है. इससे लोगों को स्वरोजगार मिलेगा. कार्यक्रम में पर्यटन विभाग के निदेशक श्रीकृष्ण प्रसाद बाघमारे, डीसी रमेश घोलप, डीडीसी आकांक्षा रंजन, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, पद्मश्री मंगला चरण मोहंती आदि उपस्थित थे. मौके पर मंत्री ने स्मारिका महुरी का विमोचन किया.
कलाकार व खिलाड़ी पुरस्कृत
पर्यटन मंत्री अमर बाउरी ने समारोह के दौरान पद्मश्री मंगला चरण मोहंती,मुखौटा निर्माता कन्हाई लाल महाराणा, सुशांत महापात्र, दिलीप आचार्य, ग्रामीण कलाकार सानो गोप व प्रभात महतो, तीरंदाज राजेश मांझी, शिवकुमार, कुंभकार व गोरा हो को सम्मानित किया. सम्मानित हुए ग्रामीण छऊ नृत्य दल बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित छऊ महोत्सव में खरसावां, सरायकेला व मानभूम शैली के बीच आयोजित प्रतियोगिता के विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया. कला संस्कृति मंत्री अमर सिंह बाउरी ने इन नृत्यों दल को सम्मानित किया.
सरायकेला शैली:
प्रथम: जय मां मंगला छऊ नृत्य दल जंगिया, मयूरभंज
द्वितीय: शिव शंभु छऊ नृत्य कला मंदिर, बागनसाही
तृतीय: श्रीश्री शिवशक्ति छऊ कला केंद्र, देवगिरीसाही भुरकुली
खरसावां शैली
प्रथम: भवेश छऊ नृत्य कला केंद्र, देहुरीडीह
द्वितीय: छऊ नृत्य कला केंद्र खरसावां
तृतीय: शिवशक्ति कला केंद्र, चिलकु
मानभूम शैली
प्रथम: आदिवासी कुड़मी छऊ नृत्य कला केंद्र, चुनचुड़िया
द्वितीय: नटराज कला मंदिर चोंगा
तृतीय : झारखंड कला मंदिर उदाटांड़, दुलमी