सेल खदान गेट पर कैंटीन व बस स्टॉप शेल्टर शुरू
गुवा : सेल खदान गेट के पास शनिवार को कैंटीन और बस स्टॉप शेल्टर का उदघाटन गुवा लौह अयस्क खदान के महाप्रबंधक मानस बिश्वास ने पूजा-अर्चना कर किया. इसका लाभ आमलोगों को मिलेगा. मौके पर सेल अधिकारी पी के बिश्वास, इंद्रकांत झा, बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन के क्षेत्रीय सचिव दुचा टोप्पो, सारंडा मजदूर यूनियन गुवा […]
गुवा : सेल खदान गेट के पास शनिवार को कैंटीन और बस स्टॉप शेल्टर का उदघाटन गुवा लौह अयस्क खदान के महाप्रबंधक मानस बिश्वास ने पूजा-अर्चना कर किया. इसका लाभ आमलोगों को मिलेगा.
मौके पर सेल अधिकारी पी के बिश्वास, इंद्रकांत झा, बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन के क्षेत्रीय सचिव दुचा टोप्पो, सारंडा मजदूर यूनियन गुवा के अध्यक्ष घुन्नु बहादुर, विपिन कुमार गिरि, सुदामा मिस्त्री, मनोज तिवारी, विश्वजीत सीटू, मनोज मुखर्जी, विजय डुंगडुंग, मुकुंद बोस, मनोज सिंह, एस चटर्जी, विनोद सिंह, राजकुमार झा उपस्थित थे.