लावालौंग बीडीओ की गिरफ्तारी की निंदा

झासा समिति की बैठक परिसदन में हुई सोमवार को काला बिल्ला लगा कर कार्य करेंगे झासा के पदाधिकारी सरायकेला/खरसावां : एसीबी द्वारा लावालौंग के बीडीओ मो आफताब आलम की गिरफ्तारी का झासा ने विरोध करते हुए निंदा की है. शनिवार को झासा समिति की बैठक परिसदन में एडीसी कुंज बिहारी पांडेय की अध्यक्षता में हुई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2017 11:47 PM

झासा समिति की बैठक परिसदन में हुई

सोमवार को काला बिल्ला लगा कर कार्य करेंगे झासा के पदाधिकारी
सरायकेला/खरसावां : एसीबी द्वारा लावालौंग के बीडीओ मो आफताब आलम की गिरफ्तारी का झासा ने विरोध करते हुए निंदा की है. शनिवार को झासा समिति की बैठक परिसदन में एडीसी कुंज बिहारी पांडेय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एसीबी (एंटी क्रप्शन ब्यूरो) की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा गया कि आये दिन ऐसी घटनाओं से एसीबी की कार्यप्रणाली संदेहास्पद होती जा रही है. बैठक में तय किया गया कि एसीबी द्वारा किये गये कार्रवाई के विरोध में सोमवार को झारखंड प्रशासनिक सेवा के सभी पदाधिकारी काला बिल्ला लगा कर कार्य करेंगे. बैठक में कहा गया कि प्रत्यक्षदर्शी व वीडियोग्राफी से साफ है
कि लावालौंग बीडीओ को फंसाया गया. झासा के केंद्रीय कमेटी से इस मामले में निष्पक्ष जांच कराने की मांग की गयी. सरकारी कार्यालयों में सीसीटीवी लगाने के लिए केंद्रीय समिति से सरकार को प्रस्ताव देने की मांग की गयी. बैठक में एसडीओ संदीप दूबे, बीडीओ साइमन मरांडी, दयानंद जायसवाल, पूनम अनामीका नाग, कामिनी कौशल लकड़ा, मोनिया लता, सुनील कुमार, बाल किशोर महतो, अशोक कुमार, सोमा उरांव, प्रदीप भगत आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version