13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोमवार तक बंद कर दें दुकान नहीं तो छेड़ेंगे अभियान

मुड़िया व बीरबांस की महिलाओं ने वैध-अवैध शराब कारोबारियों को दिया अल्टीमेटम सरायकेला : गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत मुड़िया व बीरबांस पंचायत की महिलाओं ने अवैध शराब व गांजा की खरीद-बिक्री के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. साथ ही महिलाअों ने फरमान जारी कर अविलंब अवैध शराब व गांजा का कारोबार बंद करने की चेतावनी दी […]

मुड़िया व बीरबांस की महिलाओं ने वैध-अवैध शराब कारोबारियों को दिया अल्टीमेटम

सरायकेला : गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत मुड़िया व बीरबांस पंचायत की महिलाओं ने अवैध शराब व गांजा की खरीद-बिक्री के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. साथ ही महिलाअों ने फरमान जारी कर अविलंब अवैध शराब व गांजा का कारोबार बंद करने की चेतावनी दी है. इसे लेकर रविवार को मुड़िया व बीरबांस की विभिन्न महिला समितियों की सदस्यों की बैठक कोलेबिरा आंगनबाड़ी केंद्र में बासंती देवी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें महिलाअों ने एक स्वर से गांव में गांजा व शराब की बिक्री बंद कराने का निर्णय लिया. बासंती देवी ने कहा कि नशे के कारण गांव की शांति भंग हो रही है. आये दिन झगड़ा-लड़ाई का कारण बन रही है.
अब तो गांव के बच्चे भी नशे की गिरफ्त में आने लगे हैं. आपराधिक घटनाएं हो रही है. कोलाबिरा के लाइसेंसी शराब दुकान भी हो बंद: बैठक में कोलाबिरा में खोले गये सरकारी लाइसेंसी शराब दुकान को भी बंद करने की मांग महिलाओं ने की. महिलाओं ने कहा कि एक तो अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से क्षेत्र में हो रही है, ऊपर से सरकारी दुकान संचालित होने से शराब की गंगा बह रही है. इसका असर हर दिन मारपीट, छेड़छाड़, सड़क दुर्घटनाअों के रूप में दिखने काे मिल जाता है.
बैठक में महिलाओं ने वैध व अवैध शराब कारोबारियों को अल्टीमेटम देते हुए 17 अप्रैल तक शराब बिक्री बंद करने की चेतावनी दी है. ऐसा नहीं होने पर 18 अप्रैल को शराब के खिलाफ महिलाएं अभियान चलायेंगी. ये महिला समिति हुईं शामिल: बैठक में मुड़िया व बीरबांस पंचायत के लगभग आधा दर्जन से अधिक महिला समिति की सदस्य शामिल हुईं, जिसमें रीला-माला महिला समिति, इतिल महिला समिति, इंदिरा स्वयं सहायता समूह, पूजा स्वयं सहायता समूह एवं मां दुर्गा महिला समिति की महिलाएं शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें