दो पदाधिकारियों को शो-कॉज

सरायकेला. डीडीसी ने की ग्रामीण विकास विभाग समन्वय समिति की बैठक सरायकेला : जिला समाहरणालय के सभागार कक्ष में डीडीसी आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में अनुपस्थित झालको के सुधीर कुमार दुबे व एक अन्य विभाग के पदाधिकारी को शो कॉज करने का निर्देश दिया. डीडीसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2017 6:35 AM

सरायकेला. डीडीसी ने की ग्रामीण विकास विभाग समन्वय समिति की बैठक

सरायकेला : जिला समाहरणालय के सभागार कक्ष में डीडीसी आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में अनुपस्थित झालको के सुधीर कुमार दुबे व एक अन्य विभाग के पदाधिकारी को शो कॉज करने का निर्देश दिया. डीडीसी आकांक्षा रंजन ने मनरेगा, प्रधानमंत्री अावास योजना, लंबित पड़े इंदिरा आवास योजना सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
डीडीसी ने सभी प्रखंड के बीडीओ को मनरेगा के तहत शत प्रतिशत मानव दिवस सृजन कर उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया. मनरेगा के तहत जो भी लंबित योजनाएं हैं उससे अविलंब पूर्ण करने को कहा. मनरेगा में वित्तीय वर्ष 2017-18 में बनाये गये श्रम बजट से संबंधित प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया. अपूर्ण डोभा को भी पूरा करने का निर्देश दिया. लंबित इंदिरा आवासों को पूर्ण करने, खरसावां प्रखंड अंतर्गत आकर्षणी मंदिर में बनाये जा रहे कम्युनिटी सेंटर को अप्रैल के अंत तक पूर्ण, राजनगर प्रखंड के पोटका पंचायत भवन एवं गोविंदपुर पंचायत भवन को पूरा कर अविलंब पंचायत सचिव को हस्तांतरित करने सहित अन्य निर्देश भी दिये. बैठक में एडीसी कुंज बिहारी पांडेय, डीआरडीए निदेशक अनीता सहाय, पारस नाथ यादव सहित सभी प्रखंड के बीडीओ व बीपीओ उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version