शचिंद्र कुमार दाश
खरासावां : राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू मंगलवार को खुंटपानी के बादेया स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पहुंचीं. छात्राओं से सीधे मुखातिब हुईं और हर सवालों के जवाब दिये. इस दौरान राज्यपाल के छात्राओं के साथ जमीन पर बैठ कर फोटो भी खिंचवाया. छात्राओं को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने उन्होंने बच्चों को पढ़ाई करने, जीवन में संघर्ष कर मुकाम हासिल करने व कड़ी मेहनत करने की सलाह दी. कहा कि जीवन का दूसरा नाम ही संघर्ष है. उन्होंने बच्चों से बड़े सपने देखने की अपील करते हुए कहा कि उन सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत भी करें. राज्यपाल ने कहा कि सपना हमेशा बड़ा होना चाहिए तथा सपनों को पूरा करने से चैन से नहीं बैठना चाहिए.
राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू ने कहा कि बालिक शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि लड़कियां पढ़ेंगी, तभी समाज व देश आगे बढ़ेगा. बालिकाएं आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. उन्होंने बच्चों से पढ़ लिख कर आदर्श नागरिक बनने कीअपील की. राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू ने छात्राओं से कहा कि पढ़ाई में किसी की भी बाधा आये, तो राजभवन के पते पर सूचित करो. उन्होंने कहा कि पढ़ाने में माता-पिता सक्षम न हो या कोई ओर कारणों से पढ़ाई में दिक्कत हो रही हो, तो सूचित करें. सरकार आपके साथ है. आपको हरसंभव सहयोग दिया जायेगा. स्कूल परिसर में कस्तूरबा गांधी स्कूल के छात्राओं द्वारा तैयार किये गये वुड क्रॉफ्ट व हैंडीक्राफ्ट की प्रदर्शनी का राज्यपाल ने अवलोकन किया.
इस दौरान राज्यपाल ने छात्राओं की प्रशंसा की. राज्यपाल ने स्कूल के कक्षा छह में खुंटपानी की आश्रीता मुंगल, पिता स्व डोबरो मुंगल का नामांकन कराया. स्कूल पहुंचने पर छात्राओं ने पारंपरिक आदिवासी रीति-रिवाज से राज्यपाल का स्वागत किया. छात्राओं ने गाजे-बाजे के साथ राज्यपाल का स्वागत किया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम व नाटक पेश भी पेश किया गया. इस दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतेजाम किये गये थे.