पढ़ाई में अड़चन आने पर बतायें, आपको सरकार पढ़ायेगी
खूंटपानी के कस्तूरबा गांधी स्कूल में पहुंची राज्यपाल, छात्राओं से कहा लड़कियां पढ़ेंगी, तो समाज और देश बदलेगा, आप किसी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं खरसावां : अपने चाईबासा दौरे पर मंगलवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने खूंटपानी के बादेया स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं से रू-ब-रू हुईं. श्रीमती मुर्मू ने छात्राओं से […]
खूंटपानी के कस्तूरबा गांधी स्कूल में पहुंची राज्यपाल, छात्राओं से कहा
लड़कियां पढ़ेंगी, तो समाज और देश बदलेगा, आप किसी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं
खरसावां : अपने चाईबासा दौरे पर मंगलवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने खूंटपानी के बादेया स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं से रू-ब-रू हुईं. श्रीमती मुर्मू ने छात्राओं से कहा, जीवन का दूसरा नाम संघर्ष है. आपकी पढ़ाई में किसी तरह का बाधा आये, तो राजभवन के पते पर सूचित कीजिये. अगर आपके माता-पिता पढ़ाने में सक्षम नहीं या अन्य कारण से पढ़ाई में दिक्कत है, तो जानकारी दें. सरकार
आपको पढ़ायेगी.
सपने बड़े देखें, पूरा होने तक चैन से न बैठें
राज्यपाल ने कहा, हमेशा बड़े सपने देखिये और उसके पूरा होने तक चैन से न बैठें. उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर दिया. लड़कियां पढेंगी, तभी समाज व देश आगे बढेगा. बालिकाएं आज किसी क्षेत्र में पीछे नहीं है.
छात्राओं ने आदिवासी रीति से किया स्वागत
छात्राओं ने आदिवासी रीति रिवाज से राज्यपाल का स्वागत किया. छात्राओं ने बाजा गाजा, सांस्कृतिक कार्यक्रम व नाटक पेश किया.
छात्राओं की हस्तकला की कायल हुईंं महामहिम. छात्राओं की ओर से तैयार वुड क्रॉफ्ट व हैंडीक्राफ्ट की प्रदर्शनी में छात्राओं की कला देख राज्यपाल कायल हो गयीं. छात्राओं से पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन ने पूर्व में हैंडीक्राफ्ट के सामान खरीदा था. इसके एवज में 31 हजार का चेक राज्यपाल के हाथों छात्राओं दिया गया.
राज्यपाल ने हस्तकला को बढावा देने की बात कही. उपायुक्त शांतानु अग्रहरि, एसपी अनीश गुप्त ने वुड क्रॉफ्ट व हैंडीक्राफ्ट राज्यपाल को भेंट किया. राज्यपाल ने जिम का निरीक्षण किया.
राज्यपाल ने कक्षा छह में आश्रिता का कराया नामांकन
राज्यपाल ने कक्षा छह में खूंटपानी की आश्रिता मुंगल (पिता स्व डोबरो मुंगल) का नामांकन कराया. राज्यपाल ने स्वयं नामांकन रजिस्टर में आश्रिता का प्रोफाइल भरा. मौके पर शांति पाडेया, कैरी पुरती, सुमी डांगिल व शकुंतला पाडेया का भी नामांकन हुआ.