खरसावां/कुचाई : कुचाई के आम बगान मैदान में आजसू पार्टी का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ, जिसमें केंद्रीय संगठन सचिव संजय सिद्धार्थ ने कहा कि कार्यकर्ता जमीन स्तर पर संगठन को मजबूती प्रदान करें. पार्टी से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें व जनसमस्याओं का समाधान करें. केंद्रीय सचिव जयपाल सिंह ने कहा कि विकास का एक मात्र विकल्प आजसू पार्टी ही है. महिला मोरचा की केंद्रीय सचिव जींगी हेंब्रम ने कहा कि लोगों का रुझान आजसू की ओर है.
सिर्फ आजसू पार्टी ही क्षेत्र का विकास कर सकती है. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूती के लिए कई टिप्स दिये गये. कार्यक्रम को केंद्रीय सचिव सचिव सत्यनारायण महतो, संजय जारिका, विस प्रभारी राम रतन महतो आदि भी संबोधित किया. मौके पर मुख्य रूप से जगमोहन हेंब्रम, संजय सोय, चामु सिंह मुंडा, बाबूराम महतो, मंगल सिंह नाग आदि उपस्थित थे. यह जानकारी संजय जारिका ने दी.