28 गांवों के 96 एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण

सरायकेला/खरसावां : राजनगर से जुगसलाई को जोड़ने वाली मुख्य सड़क के चौड़ीकरण कार्य में 96 एकड़ रैयती व सरकारी जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है. सड़क के लिए जमीन के अधिग्रहण हेतु विभाग द्वारा नापी के बाद कई रैयतों को इसके एवज में मुआवजा राशि भी मिल चुका है. मिली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2014 3:40 AM

सरायकेला/खरसावां : राजनगर से जुगसलाई को जोड़ने वाली मुख्य सड़क के चौड़ीकरण कार्य में 96 एकड़ रैयती व सरकारी जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है. सड़क के लिए जमीन के अधिग्रहण हेतु विभाग द्वारा नापी के बाद कई रैयतों को इसके एवज में मुआवजा राशि भी मिल चुका है.

मिली जानकारी के अनुसार राजनगर अंचल के गाम्देसाई में दो एकड़, मुडिया पाड़ा में 4.87 एकड़, शोभापुर में 5.82 एकड़, बडाकुनाबेडा में 5.82 एकड़, चवांरबांधा में 2.34 एकड़, भरतपुर में 6.02 एकड़, कुरमा में 4.70 एकड़, कमलपुर में 1.06 एकड़, टांगरानी में 8.29 एकड़, छोटा खीरी में 0.24 एकड़, गेंगेरूली में 6.33 एकड़, रानीगंज में 0.98 एकड़, साजड़ में 0.55 एकड़, कुवंरदा में 7.15 एकड़, बडाकांकी में 3.33 एकड़, छोटाकांकी में 2.51 तथा गम्हरिया अंचल के जयकान में 7.49 एकड़, कें दमुंडी में 4.57 एकड़, चिरिया पहाड़ी में 4.61 एकड़, डुडरा में 0.138 एकड़, छोटा जामजोडा में 3.27 एकड़, बडा जामजोड़ा में 1.24 एकड़, धातकीडीह में 1.37 एकड़, आमडीहा में 2.49 एकड़, कुम्हारी में 1.58 एकड़, महुलडीहा में 2.93 एकड़, तिरिलडीह में 2.50 एकड़ जमीन अधिग्रहित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version