आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन सही ढंग से करें
अवर सचिव ने किया निरीक्षण, कहा... सभी प्रपत्रों को भर कर सर्वे का कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश खरसावां : बाल विकास विभाग के अवर सचिव राजेश कुमार सिंह ने शनिवार को सरायकेला, खरसावां व कुचाई के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. फोकस एरिया के तहत चयनित छोटा बांडी केंद्र का भी निरीक्षण […]
अवर सचिव ने किया निरीक्षण, कहा
सभी प्रपत्रों को भर कर सर्वे का कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश
खरसावां : बाल विकास विभाग के अवर सचिव राजेश कुमार सिंह ने शनिवार को सरायकेला, खरसावां व कुचाई के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. फोकस एरिया के तहत चयनित छोटा बांडी केंद्र का भी निरीक्षण किया. श्री सिंह ने आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर बच्चों को दिये जा रहे लाभ के संबंध में जानकारी हासिल की. उन्होंने विभागीय कार्यक्रमों का क्रियान्वयन व आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन सही ढंग से करने का निर्देश दिया.
उन्होंने महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा किये जा रहे सर्वेक्षण के प्रगति की भी समीक्षा की. उन्होंने सभी प्रपत्रों को सही ढंग से भर कर सर्वे का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में किसी तरह की परेशानी न हो. मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिव मंगल तिवारी, खरसावां सीडीपीओ सुप्रीया शर्मा, कुचाई सीडीपीओ पूर्णिमा कुमारी आदि मौजूद थे. इसके पश्चात अवर सचिव राजेश कुमार सिंह ने सरायकेला परिसदन में सभी सीडीपीओ संग बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
इन केंद्रों का किया निरीक्षण:
सरायकेला प्रखंड के जोरडीहा, विरामचंद्रपुर, कीता व गोविंदपुर, खरसावां प्रखंड के बुरुडीह व कदमडीहा तथा कुचाई प्रखंड के जिलींगदा, बायांग व छोटाबांडी केंद्र का निरीक्षण किया.
