चाकू दिखा 10.5 हजार नकद व मोबाइल लूटे
सरायकेला. ओम शिवम मेडिकल दुकान की घटना दुकान की परची दिखा शटर खुलवाया, 10,500 नकद व मोबाइल लूट ले गये रविवार की रात 11.30 बजे घटना को दिया अंजाम आपातकालीन सेवा के लिए दवा की परची दिखा दुकान का शटर खुलवाया सरायकेला : सरायकेला के गेस्ट हाउस स्थित ओम शिवम मेडिकल दुकान से रविवार की […]
सरायकेला. ओम शिवम मेडिकल दुकान की घटना
दुकान की परची दिखा शटर खुलवाया, 10,500 नकद व मोबाइल लूट ले गये
रविवार की रात 11.30 बजे घटना को दिया अंजाम
आपातकालीन सेवा के लिए दवा की परची दिखा दुकान का शटर खुलवाया
सरायकेला : सरायकेला के गेस्ट हाउस स्थित ओम शिवम मेडिकल दुकान से रविवार की रात 11.30 बजे चार अपराधियों ने मारपीट करते हुए 10,500 रुपये नकद व मोबाइल लूट लिये. इस संबंध में दुकानदार सुदर्शन वाजपेयी ने अज्ञात पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है. थाना में दर्ज शिकायत में पुलिस को बताया गया कि रात 11.30 बजे चार अपराधी मेडिकल दुकान पर आकर आपातकालीन सेवा के लिए दुकान में मौजूद उनके साला सुरेश तिवारी को दवा की परची दिखाकर दुकान का शटर खुलवाया. जैसे ही सुरेश दवा निकालने के लिए दुकान के अंदर गया, तीन अपराधी दुकान के अंदर घुस गये.
अपराधी सुरेश की गर्दन पर चाकू सटा कर मारपीट करते हुए उसे बंधक बना लिया. इसी दौरान दुकान में रखे हुए 8950 रुपये व जेब में रखे हुए दो हजार रुपये एवं मोबाइल छीन लिये. इसके बाद सभी फरार हो गये. पुलिस ने मामले पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए तहकीकात शुरू कर दी है.