शराब माफिया को महिलाओं ने चेताया

सरायकेला : शराब के खिलाफ गम्हरिया प्रखंड के बीरबांस पंचायत अंतर्गत बीरबांस, भोलाडीह, जामबेड़ा एवं बालीगुमा सहित अन्य गांवों की महिला समितियों ने एकजुट हो कर गांव में अभियान छेड़ दिया है. महिलाएं शिव–दुर्गा महिला समिति की अध्यक्ष पार्वती महतो के नेतृत्व में अभियान चला कर शराब बेचने व बनाने वाले को चेतावनी देते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 8:52 AM

सरायकेला : शराब के खिलाफ गम्हरिया प्रखंड के बीरबांस पंचायत अंतर्गत बीरबांस, भोलाडीह, जामबेड़ा एवं बालीगुमा सहित अन्य गांवों की महिला समितियों ने एकजुट हो कर गांव में अभियान छेड़ दिया है.

महिलाएं शिवदुर्गा महिला समिति की अध्यक्ष पार्वती महतो के नेतृत्व में अभियान चला कर शराब बेचने बनाने वाले को चेतावनी देते हुए एक सप्ताह के अंदर बंद करने अन्यथा कार्रवाई करने की बात कही है.

महिलाओं ने कहा कि शराब के कारण गांव में सामाजिक माहौल बिगड़ रहा है. वहीं आये दिन लड़ाई झगड़ा होना सामान्य बात हो गयी है.

महिलाओं ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर शराब बंद नहीं होने पर महिलाएं या तो सीधी कार्रवाई करेगी या जिला प्रशासन को शराब बनाने बेचने वालों की सूची उपलब्ध करा कर बंद करायेगी. महिलाओं ने कहा कि गांव में किसी भी हाल में शराब बेचने नहीं दिया जायेगा.

महिलाओं ने मुखिया संग की बैठक

अभियान के पूर्व पंचायत भवन में महिलाओं ने मुखिया घनश्याम हांसदा संग बैठक कर शराब के खिलाफ अभियान में सहयोग देने का आग्रह किया. बैठक में महिलाओं ने गांव को शराब मुक्त करने का संकल्प भी लिया.

ये महिला समिति हुई शामिल : शिवगुरु महिला समिति, मां सरस्वती महिला समिति, जाहेर आमो स्वयं सहायता समूह, मां दुर्गा महिला समिति, मां सरस्वती महिला समिति, मां दुर्गा महिला समिति एवं मां पाउड़ी महिला समिति की सदस्य ग्रामीण महिलाएं.

अनुपस्थित तीन पदाधिकारी को शो कॉज

Next Article

Exit mobile version