नानी को पानी पहुंचाने गये बच्चे को हाथी ने कुचला
मकरंडा में पत्ता तोड़ रहे दो लोगों को हाथी ने पटका मनोहरपुर : प्रखंड के सारंडा अंतर्गत मकरंडा पंचायत में घटी दो अलग–अलग घटनाअाें में जंगली हाथी के कुचलने से एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक 14 वर्षीय रोहित गोप है. जबकि घायलों का इलाज राउरकेला […]
मकरंडा में पत्ता तोड़ रहे दो लोगों को हाथी ने पटका
मनोहरपुर : प्रखंड के सारंडा अंतर्गत मकरंडा पंचायत में घटी दो अलग–अलग घटनाअाें में जंगली हाथी के कुचलने से एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक 14 वर्षीय रोहित गोप है.
जबकि घायलों का इलाज राउरकेला में चल रहा है. नवाडीह निवासी रोहित बुधवार दोपहर पास के जंगल में केंदू पत्ता चुनने गयी नानी को पानी पहुंचाने गया था. पानी पहुंचाने के बाद वह जंगल से घर लौटने लगा.
इसी दौरान अचानक एक हाथी उसके सामने आ गया. देखते ही देखते हाथी ने रोहित पर हमला कर दिया और उसे पटक कर कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन–फानन में रोहित के परिजन उसे घायलावस्था में इलाज के लिए राउरकेला लेकर गये, जहां राउरकेला सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दूसरी घटना मकरंडा पंचायत के सामठा गांव की है. यहां 42 वर्षीय विनोद चांपिया व 25 वर्षीय सुरेश मानकी गांव के चांपिया टोला के समीप पत्ता तोड़ रहे थे. इसी क्रम में एक जंगली हाथी ने दोनों को पटक गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. दोनों को राउरकेला के आरजीएच में भरती कराया गया है.