कुचाई में एडीसी ने की विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक

खरसावां : कुचाई प्रखंड सभागार में अपर उपायुक्त कुंज बिहारी पांडेय ने विकास योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की. बैठक में मनरेगा की योजना हर गांव में चला कर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया, ताकि लोग रोजगार की तलाश में पलायन न करें. बैंक में लेन-देन के लिए हो रही परेशानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2017 5:42 AM

खरसावां : कुचाई प्रखंड सभागार में अपर उपायुक्त कुंज बिहारी पांडेय ने विकास योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की. बैठक में मनरेगा की योजना हर गांव में चला कर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया, ताकि लोग रोजगार की तलाश में पलायन न करें. बैंक में लेन-देन के लिए हो

रही परेशानी को देखते हुए स्टॉफ बढ़ाने के लिए पत्राचार करने की बात कही गयी. फोकस एरिया में डोभा के अतिरिक्त कोई ओर योजना आता है, तो उसे आगे बढ़ाने का निर्देश दिया गया. प्रखंड में अधूरे पड़े आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया. मौके पर बीडीओ साइमन मरांडी, बीइइओ राजीव रंजन, सीडीपीओ पूर्णिमा कुमारी, बीएचओ अमरेंद्र भूषण, डॉ विजय कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version