पंचायत को हर हाल में बनायेंगे शराब मुक्त
सरायकेला : निश्चिंतपुर गांव में शराब के खिलाफ महिलाएं हुई एकजुट, कहाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त […]
सरायकेला : निश्चिंतपुर गांव में शराब के खिलाफ महिलाएं हुई एकजुट, कहा
शराब बिक्री करने वालों को गांव से खदेडेंगे
सरायकेला : गम्हरिया प्रखंड के बीरबांस पंचायत अंतर्गत निश्चिंतपुर गांव में महिलाओं ने गांव में शराब बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया. महिलाओं ने फरमान जारी करते हुए कहा है कि शराब बिक्री करते हुए पकड़े जाने पर सीधे कार्रवाई की जायेगी. गांव व पंचायत को हर हाल में शराब मुक्त बनायेंगे. अगर फरमान के बावजूद भी शराब की बिक्री होती है तो उसे पुलिस के समक्ष सौंप देंगे. शराब मुक्त गांव बनाने को लेकर मां सरस्वती महिला समिति की वीणा देवी की अध्यक्षता में महिला समिति सदस्यों की बैठक भी हुई.
बैठक में महिलाओं ने शराब बिक्री नहीं होने देने का संकल्प लिया. मौके पर आलोचना देवी, चंपा हांसदा, सोनामी देवी, अरुणा देवी, चंपा देवी, गंगामनी टुडू, ललिता टुडू व बेबी हांसदा समेत नारी शक्ति महिला समिति, मां संतोषी महिला समिति, सागुन जोहार महिला समिति, मां मनसा महिला समिति, मां सरस्वती महिला समिति, मां भवानी महिला समिति, मां दुर्गा महिला समिति की सदस्य उपस्थित थीं.
पूरे पंचायत में चल रहा है शराब बंदी अभियान
बीरबांस पंचायत के अधिकांश गांव में महिला समितियों द्वारा शराब बंदी का अभियान चलाया जा रहा है. गांव में महिलाएं एकत्रित हो कर शराब बेचने व पीने वालों पर कार्रवाई करने का फरमान जारी कर चुकी हैं. महिलाओं ने कहा कि पुलिस प्रशासन से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाने के कारण गांव में शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं लग पा रहा है. जिस कारण अब महिलाओं ने निर्णय लिया कि बिक्री करने वालों को सीधे गांव से खदेडेंगे.