चिरिया. घटना के बाद आरोपी ने किया समर्पण

बेसहारा हुईं दोनों बेटियां, पड़ोसी ने दिया आश्रय मनोहरपुर/चिरिया : चिरिया ओपी क्षेत्र के बिनुवा गांव में एक सनकी पति ने शुक्रवार रात अपनी पत्नी की डंडे से पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी ने खुद चिरिया ओपी पहुंचकर सरेंडर कर दिया. वहां उसने पुलिस को बताया कि पत्नी ने खाना बनाने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2017 1:22 AM

बेसहारा हुईं दोनों बेटियां, पड़ोसी ने दिया आश्रय

मनोहरपुर/चिरिया : चिरिया ओपी क्षेत्र के बिनुवा गांव में एक सनकी पति ने शुक्रवार रात अपनी पत्नी की डंडे से पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी ने खुद चिरिया ओपी पहुंचकर सरेंडर कर दिया. वहां उसने पुलिस को बताया कि पत्नी ने खाना बनाने से इनकार किया, इसलिए उसकी हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार, दंपती जेमन भेंगरा (45) और चांदमुनी भेंगरा (39)
शुक्रवर को लोड़ो गांव में लगने वाले साप्ताहिक हाट गये थे. बाजार में हड़िया पीकर दोनों नशे में धुत हो गये और वहीं से दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. घर लौटने पर जेमन ने पत्नी से खाना बनाने को कहा तो चांदमुनी ने इनकार कर दिया. इससे आक्रोशित होकर जेमन ने घर में रखे डंडे से चांदमुनी की पिटाई शुरू कर दी और तब तक पीटता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गयी.
वारदात को अंजाम देने के बाद जेमन ने पत्नी के शव को घर पर ही छोड़ दिया और सीधे चिरिया ओपी थाना जाकर आत्मसमर्पण कर दिया. वहां उसने पुलिस को पूरी घटना बता दी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और घटनास्थल का मुआयना करने पहुंची. शव का पंचनामा करने के बाद शनिवार को उसे पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेज दिया गया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल डंडा बरामद कर लिया है.
बेसहारा हुईं दो बच्चियां
मां की मौत और पिता की गिरफ्तारी से जेमन व चांदमुनी की दो बच्चियां अब बेसहारा हो गयी हैं. पहली बेटी चार साल की है, जबकि दूसरी बेटी महज एक साल की है. फिलहाल दोनों को पड़ोसी ने आश्रय दिया हुआ है.
कोट…
आरोपी जेमन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है, जबकि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामूली सी बात पर हत्या जैसे संगीन जुर्म का खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है. – ललितेश्वर चौधरी, थाना प्रभारी, चिरिया ओपी\

Next Article

Exit mobile version