58 हेडमास्टरों का वेतन हुआ बंद

सरायकेला. बीआरपी-सीआरपी की बैठक, एमडीएम की रिपोर्ट नहीं भेजने पर कार्रवाई... सरायकेला : प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अरुण कुमार झा की अध्यक्षता में बीआरपी सीआरपी की समीक्षा बैठक हुई. विद्यालयवार रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए बीइइओ अरुण कुमार झा ने एमडीएम योजना में लापरवाही बरतने व अप्रैल में एमडीएम योजना का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2017 1:24 AM

सरायकेला. बीआरपी-सीआरपी की बैठक, एमडीएम की रिपोर्ट नहीं भेजने पर कार्रवाई

सरायकेला : प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अरुण कुमार झा की अध्यक्षता में बीआरपी सीआरपी की समीक्षा बैठक हुई. विद्यालयवार रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए बीइइओ अरुण कुमार झा ने एमडीएम योजना में लापरवाही बरतने व अप्रैल में एमडीएम योजना का एसएमएस रिपोर्ट नहीं भेजने वाले प्रखंड के 58 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का अगले आदेश तक वेतन बंद करने का निर्देश दिया. वहीं दीवार लेखन के तहत बोर्ड में अंतिम शनिवार को विद्यालय प्रबंध समिति का बैठक होता है लिखना है,
लेकिन प्रखंड के 15 विद्यालयों में उक्त लेखन नहीं लिखने के कारण सभी 15 प्रधानाध्यापकों को शो कॉज जारी करते 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया. बैठक में मेरा आधार मेरा खाता अभियान की समीक्षा करते हुए विद्यालयों में अध्ययनरत शत प्रतिशत बच्चों का आधार कार्ड बनाने व बैंक खाता खोलवाने का निर्देश दिया गया. मौके पर बीपीओ रविकांत भकत, कीतेन सोरेन, सीआरपी ह्दयानंद महतो, महेश महापात्र, रिसोर्स शिक्षक नरेंद्र कुमार, पिंकी चाकी समेत अन्य उपस्थित थे.
इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को किया गया शो-कॉज:
बालक मवि सरायकेला, प्रावि गांधी पाठशाला, उमवि बुंडू, प्रावि सरगाडीह, नगरपालिका ओड़िया मवि सरायकेला, बेसिक स्कूल सीनी, उमवि हातिया, उमवि कृष्णपुर, उमवि बांकसाई, प्रावि जोजो, उमवि सिंद्री, उमवि लकड़बाग, उमवि गांधीचौक सीनी, उमवि भद्रुडीह व उमवि मुड़कुम