इधर, खरसावां में 30 घंटे से बिजली गुल, भारी आक्रोश

खरसावां के दो दर्जन गांवों में गुल रही बिजली खरसावां : कुचाई प्रखंड में पिछले 30 घंटे से बिजली गुल है. इससे करीब दस हजार उपभोक्ता प्रभावित हो रहे है. शुक्रवार की शाम आयी आंधी में कई जगह बिजली के तार व पोल गिर गये है, जिससे बिजली की आपूर्ति ठप है. विभाग की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2017 1:28 AM

खरसावां के दो दर्जन गांवों में गुल रही बिजली

खरसावां : कुचाई प्रखंड में पिछले 30 घंटे से बिजली गुल है. इससे करीब दस हजार उपभोक्ता प्रभावित हो रहे है. शुक्रवार की शाम आयी आंधी में कई जगह बिजली के तार व पोल गिर गये है, जिससे बिजली की आपूर्ति ठप है. विभाग की ओर से बिजली आपूर्ति सुचारु करने के लिए मिस्त्री जुट गये है. रविवार को कुचाई में बिजली आपूर्ति सामान्य होने की बात कही जा रही है. बिजली आपूर्ति ठप रहने से उपभोक्ताओं में आक्रोश है.
पूरी रात अंधेरे में रहे खरसावां के डेढ दर्जन गांव: खरसावां के हरिभंजा व रिडींग पंचायत के सभी गांवों के साथ करीब डेढ दर्जन गांवों में शुक्रवार की रात अंधेरा पसरा रहा. करीब 20 घंटे तक बिजली गुल रहने के पश्चात शनिवार दोपहर को बिजली की आपूर्ति की गयी. बिजली गुल रहने का कारण लाइन में फॉल्ट आना बताया गया.
शनिवार को भी अनियमित रूप से बिजली आपूर्ति होने पर नाराज उपभोक्ताओं ने पावर सब स्टेशन के सामने हंगामा किया. दैनिक विद्युत कर्मी हड़ताल पर: स्थायीकरण की मांग को लेकर खरसावां व कुचाई में लाइन मेन व बिजली मिस्त्री के तौर पर कार्यरत दैनिक विद्युत कर्मी पिछले चार दिनों से हड़ताल पर चले गये है. जिस कारण बिजली की आपूर्ति चरमरा गयी है. बिजली विभाग ने अब तक वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बिजली मिस्त्री की व्यवस्था नहीं की है.
दैनिक विद्युत कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से बिजली आपूर्ति करने में दिक्कत हो रही है. समस्या के समाधान की दिशा में कार्य कर रहे है. विभाग बेहतर सेवा देने के लिए प्रयासरत है.
संजय सवैया, जेइ

Next Article

Exit mobile version