सेल की जमीन पर अवैध कब्जा करने की होड़
गुवा : इन दिनों सेल की जमीन पर अवैध कब्जा करने की होड़ मची है. लोग इधर-उधर जहां जमीन पा रहे हैं उस पर कब्जा करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं या फिर कब्जा करने की फिराक में हैं. भू-माफियाओं की गिद्ध दृष्टि पूरे गुवा में पड़ चुकी है. कोई दुकान के लिए […]
गुवा : इन दिनों सेल की जमीन पर अवैध कब्जा करने की होड़ मची है. लोग इधर-उधर जहां जमीन पा रहे हैं उस पर कब्जा करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं या फिर कब्जा करने की फिराक में हैं. भू-माफियाओं की गिद्ध दृष्टि पूरे गुवा में पड़ चुकी है. कोई दुकान के लिए तो कोई मकान बनाने के लिये जमीन कब्जा कर रहा हैं.
इधर सूत्रों से पता चला है कि सेल प्रबंधन भी इस बात से वाकिफ है और इसकी लिखित शिकायत गुवा थाने में की जा चुकी है. पुलिस इन अवैध भू माफियाओं से भूमि छुड़ाने के लिए शीघ्र ही कोई बड़ा कदम उठा सकती है.
गुवा में अभी सबसे ज्यादा जोर योग नगर की जमीन कब्जाने को लेकर है. योगनगर की मुख्य सड़क से नये बने क्वाटरों तक जाने वाले मुख्य मार्ग में कई गुमटी, दुकान इत्यादि का निर्माण शुरू हो चुका है.