खरसावां : राजाबासा में आंधी से उड़ा छप्पर
खरसावां प्रखंड अंतर्गत कृष्णापुर पंचायत के राजाबासा गांव निवासी लाभो गुन्दवा के घर का छप्पर सोमवार को आयी आंधी-तूफान से उड़ गया. साथ ही बड़ाबांबो से कुचाई नाला के मुख्य सड़क पर जगह जगह पर पोल व बिजली के तार गिरने से आवागमन भी बाधित रहा. तांतनगर : सोमवार की दोपहर तेज हवा के साथ […]
खरसावां प्रखंड अंतर्गत कृष्णापुर पंचायत के राजाबासा गांव निवासी लाभो गुन्दवा के घर का छप्पर सोमवार को आयी आंधी-तूफान से उड़ गया. साथ ही बड़ाबांबो से कुचाई नाला के मुख्य सड़क पर जगह जगह पर पोल व बिजली के तार गिरने से आवागमन भी बाधित रहा.
तांतनगर : सोमवार की दोपहर तेज हवा के साथ आयी बारिश के दौरान वज्रपात से कुंम्बराम गांव में एक दंपती झुलस गया. दोनों को तांतनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
घटना के समय निरल हेंब्रम (28) अपनी पत्नी सरती हेंब्रम (24) के साथ घर पर था. इस दौरान घर पर वज्रपात होने से दोनों पति-पत्नी झुलस गया. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों को स्लाइन चढ़ रहा है. अस्पताल के प्रभारी शशि कुमार सिंह ने बताया कि वज्रपात के चपेट में आने से दोनों को बिजली के तेज झटके लगे हैं. दोनों की स्थिति सामान्य होने में समय लगेगा.