स्वच्छ शौचालय प्रतियोगिता का होगा आयोजन

सरायकेला : सरायकेला शहरी क्षेत्र में स्वच्छ शौचालय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसमें स्वच्छता के सभी मानकों को पूरा करने वाले स्वच्छ शौचालयों (लाभुक) को प्रोत्साहन राशि के रूप में पांच हजार दे कर पुरस्कृत किया जायेगा. इस संबंध में स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक राजेश कुमार शर्मा ने कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2017 6:16 AM

सरायकेला : सरायकेला शहरी क्षेत्र में स्वच्छ शौचालय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसमें स्वच्छता के सभी मानकों को पूरा करने वाले स्वच्छ शौचालयों (लाभुक) को प्रोत्साहन राशि के रूप में पांच हजार दे कर पुरस्कृत किया जायेगा. इस संबंध में स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक राजेश कुमार शर्मा ने कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिख कर स्वच्छ शौचायल प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्देश दिया है. प्रतियोगिता के तहत खुले में शौचमुक्त करने के लिए चलाये गये अभियान के दौरान बनाये गये शौचालयों की स्थिति की स्पष्ट फोटो 30 जून तक कार्यालय में जमा करने को कहा गया है.

साथ ही लाभुक की पूर्ण विवरणी भी जमा करने को कहा गया है. सर्वश्रेष्ठ तीन शौचालयों को क्रमश पांच हजार, चार हजार व तीन हजार रुपये, साथ ही पांच लाभुकों को एक हजार रुपये का सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा. स्वच्छता को लेकर नुक्कड़ नाटक का मंचन आज: सरायकेला शहरी क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर 18 मई गुरूवार को नुक्कड नाटक का मंचन किया जाएगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए सिटी मैनेजर राजेंद्र कुमार ने बताया की सृजन भारती के कलाकारों द्वारा शहरी क्षेत्र के गुडियाडीह, गुटुसाही सहित अन्य टोला में नाटक का मंचन कर स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे.

Next Article

Exit mobile version