सरायकेला:जिला के 10 स्कूल प्लस टू में उत्क्रमित

सरायकेला : जिला के 10 हाईस्कूल को प्लस टू स्कूल के रूप में उत्क्रमित किया गया है. इन स्कूलों में इसी सत्र से प्लस टू में नामांकन व पढ़ाई शुरू होगा. स्कूल में नामांकन व पढ़ाई शुरू करने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी अलका जायसवाल ने नये प्लस टू स्कूल के प्रधानाध्यापकों संग बैठक की.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2017 6:17 AM

सरायकेला : जिला के 10 हाईस्कूल को प्लस टू स्कूल के रूप में उत्क्रमित किया गया है. इन स्कूलों में इसी सत्र से प्लस टू में नामांकन व पढ़ाई शुरू होगा. स्कूल में नामांकन व पढ़ाई शुरू करने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी अलका जायसवाल ने नये प्लस टू स्कूल के प्रधानाध्यापकों संग बैठक की.

बैठक में स्कूल में नामांकन व पढ़ाई शुरू किये जाने को लेकर किये गये तैयारी की जानकारी हासिल की गयी. बैठक में डीइओ ने प्रधानाध्यापकों से स्कूल में उपलब्ध आधारभूत संरचना के बारे में जानकारी हासिल करते हुए सीमित संसाधन में बेहतर शिक्षा देने के बारे में जानकारी दी. डीइओ ने कहा कि नये प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए बगल के उच्च योग्यता धारी शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया जायेगा, ताकि शिक्षण व्यवस्था सुचारु रूप से चल सके. मौके पर जितेंद्र सिंह, तपन कुमार बनर्जी, सत्यविचार सिंह व अन्य उपस्थित थे. इन हाईस्कूलों को किया गया उत्क्रमित :

राजनगर प्रखंड के ईंचा, कुकड़ू प्रखंड में सिरुम व तिरुलडीह, नीमडीह में चेलियामा, ईचागढ़ में टिकर, पिलिद व ईंचागढ़, खरसावां में बड़ाबांबो एवं चांडिल प्रखंड में कपाली व बनसा.