खाली है गांव, चार दिन से घर नहीं आये पुरुष सदस्य

गिरफ्तारी की डर के भय से भागे फिर रहे पुरुष अधिकारियों की उपस्थिति में शोभापुर में स्थित परिवारों के बीच राशन का किया गया वितरण सरायकेला/ राजनगर : बच्चा चोर की अपवाह में चार लोगों के हत्या की घटना के चार दिनों बाद भी कमलपुर व पदनामसाई गांव में वीरानी छायी हुई है. गांव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 3:44 AM

गिरफ्तारी की डर के भय से भागे फिर रहे पुरुष

अधिकारियों की उपस्थिति में शोभापुर में स्थित
परिवारों के बीच राशन का किया गया वितरण
सरायकेला/ राजनगर : बच्चा चोर की अपवाह में चार लोगों के हत्या की घटना के चार दिनों बाद भी कमलपुर व पदनामसाई गांव में वीरानी छायी हुई है. गांव के पुरुष सदस्य चार दिनों से घर नहीं आये हैं. गिरफ्तारी की डर के भय से पुरुष भागे फिर रहे हैं. जिससे गांव खाली पड़ा हुआ है. शोभापुर, पदनामसाई, कमलपुर के अलावा आस पास के गांवों में दहशत का माहौल व्याप्त है. तीनों गांवों में सिर्फ महिलाएं ही दिख रही है. महिलाओं से पूछने पर उन्होंने कहा कि अफवाह कैसे फैला कोई नहीं जानता है. महिलाओं ने कहा कि गांव के अधिकांश परिवार रोज काम कर खाने वाले हैं. जब पुरुष ही नही हैं तो कमायेगा कौन. जिस कारण परिवार के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है.
अधिकारियों ने शोभापुर गांव का किया दौरा,राशन का वितरण:
रविवार को राजनगर बीडीओ संतोष प्रजापति, सीओ राजीव नीरज एवं एमओ जयप्रकाश श्रीवास्तव ने शोभापुर गांव का दौरा किया व स्थिति की जानकारी हासिल की. इसी क्रम में अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति में शोभापुर में अवस्थित परिवारों के बीच डीलर से राशन का वितरण करवाया. बीडीओ ने राशन दुकानदार को गांव में बुला कर कार्ड के हिसाब से राशन का वितरण करवाया. बीडीओ ने कहा कि शोभापुर, कमलपुर व पदनामसाई तीनों गांव में स्थिति धीरे धीरे सामान्य होती जा रही है. प्रशासन द्वारा स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. साथ ही अफवाह फैलाने वालों को चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है.
शोभापुर में चौथे दिन भी तैनात है पुलिस:
घटना के चौथे दिन भी शोभापुर गांव में पुलिस बल तैनात हैं. जिला प्रशासन द्वारा दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
मुखिया ने किया शोभापुर गांव का दौरा:
मुखिया दुलारी मुर्मू ने शोभापुर गांव का दौरा किया व लोगों से बातचीत कर जानकारी हासिल की. मौके पर वार्ड सदस्य परवारी परवीन भी उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version