सरायकेला खरसावां से दर्जनों कांड की आरोपी महिला नक्‍सली पार्वती गिरफ्तार

सरायकेला : खरसावां के ग्रामीण चिकित्सक विजय डे उर्फ टिंकु डे की हत्या सहित दर्जनों कांडों की आरोपी 19 वर्षीय महिला नक्सली पार्वती कुमारी उर्फ बेनोती उर्फ श्याम कुमारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला नक्सली पार्वती ने खरसावां, कुचाई, अड़की, तमाड़ व चौका थाना के कई कांडो में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 6:00 PM

सरायकेला : खरसावां के ग्रामीण चिकित्सक विजय डे उर्फ टिंकु डे की हत्या सहित दर्जनों कांडों की आरोपी 19 वर्षीय महिला नक्सली पार्वती कुमारी उर्फ बेनोती उर्फ श्याम कुमारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला नक्सली पार्वती ने खरसावां, कुचाई, अड़की, तमाड़ व चौका थाना के कई कांडो में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी.

महिला नक्‍सली ने पुलिस के समक्ष सक्रिय दस्ता के सदस्यों का नाम उजागर किया है. अपने ऑफीस में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी राकेश बंसल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की दर्जनों कांड में शामिल महिला नक्सली आरआईटी थाना के मिरूडीह गांव में रह रही है.

सूचना के आधार पर सीआरपीएफ व जिला पुलिस द्वारा चलाये गये छापेमारी अभियान के क्रम में महिला नक्सली पार्वती को आरआईटी थानांतर्गत मीरुडीह से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली कुचाई थानांतर्गत सेकराडीह नीचे टोला निवासी घासीराम मुंडा उर्फ घासिया मुंडा की बेटी है.

एसपी ने बताया कि वर्ष 2015 में कुचाई के मेरोमजंगा निवासी मोहन सिंह मुंडा के हत्या के आरोप में गिरफ्तार महिला नक्सली को जेल भेजा दिया गया.

Next Article

Exit mobile version