खरसावां : आर्थिक तंगी व गरीबी के कारण रैयती परती भूमि पर खेती नहीं कर पा रहे किसानों को कृषि कार्य में प्रोत्साहित करने के लिए विभाग द्वारा प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. इसके लिए विभाग द्वारा वैसे किसानों के परती भूमि का सर्वेक्षण किया जा रहा है, जो आर्थिक तंगी के कारण खेती नहीं कर पा रहे हैं और जमीन खाली पड़ी है.
जिला कृषि पदाधिकारी रामचंद्र ने कहा कि विभाग द्वारा किसान मित्र व आर्या मित्र से वैसे रैयती परती भूमि का सर्वेक्षण कराया जा रहा है, जो खाली पड़े हैं. इस परती भूमि पर किसानों को कृषि कार्य करने के लिए प्रति हेक्टेयर 2400 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. खेतों की उपज बढ़ाने व किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रोत्साहन राशि दी जा रही है.