सरायकेला : अल्पसंख्यक समुदाय के अदारा-ए-खिदमते खल्क मानव सेवा समिति ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर राजनगर के शोभापुर में बच्चा चोर की अफवाह के बाद घटी घटना में पीड़ित अल्पसंख्यक परिवारों को राशन व मुआवजा देने की मांग की है. समिति के अध्यक्ष औरंगजेब अंसारी ने कहा है कि शोभापुर में बच्चा चोर की अफवाह के बाद घटी घटना से अल्पसंख्यक परिवार खासा प्रभावित हुआ है और दैनिक व्यवसाय व मजदूरी कर परिवार चलाने वाले घरों में भुखमरी जैसी स्थिति पैदा हो गयी है.
कई घरों में सुबह शाम नियमित रूप से चूल्हा नहीं जल पा रहा है. उन्होंने उपायुक्त से हालात सामान्य होने तक प्रभावित अल्पसंख्यक परिवारों को राशन मुहैया कराने व जलाये गये घरवालों को क्षतिपूर्ति के रूप में मुआवजा राशि दिलाने की मांग की है ताकि परिवार का भरण पोषण हो सके. मौके पर मो शेख यूनुस, अब्दुल कुद्दूस, मोती रहुमान, सईद अंसारी, मो समरुद्दीन समेत अन्य मौजूद थे.