कपाली में भू-माफिया कर रहे सरकारी भूमि पर कब्जा

सरायकेला : चांडिल प्रखंड के कपाली में भू-माफियाओं द्वारा खुलेआम सरकारी जमीन पर कब्जा कर प्लॉटिंग करने का मामला प्रकाश में आया है. कपाली के स्थानीय लोगों ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर भू-माफियाओं द्वारा कब्जा किये गये सरकारी जमीन को मुक्त करने की मांग की गयी है. ज्ञापन में लिखा गया है कि कपाली के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2017 5:01 AM

सरायकेला : चांडिल प्रखंड के कपाली में भू-माफियाओं द्वारा खुलेआम सरकारी जमीन पर कब्जा कर प्लॉटिंग करने का मामला प्रकाश में आया है. कपाली के स्थानीय लोगों ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर भू-माफियाओं द्वारा कब्जा किये गये सरकारी जमीन को मुक्त करने की मांग की गयी है. ज्ञापन में लिखा गया है कि कपाली के पश्चिमी उत्तरी पंचायत में वन विभाग से सटी हुई प्लॉट संख्या 2009 के दो एकड़ 90 डिसमिल सरकारी जमीन पर भू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से जेसीबी के माध्यम से प्लॉटिंग कर बेचा जा रहा है.

कपाली में भू माफियाओं द्वारा खाली पड़ी भूमि पर कब्जा करना, कमजोर लोगों की जमीन पर कब्जा कर लेना, मारपीट कर जमीन के असली मालिक को दबा देना व सीएनटी एक्ट में आने वाली जमीन को बेचना जैसा कारोबार किया जा रहा है. ज्ञापन में भू-माफियाओं के इस काम में कुछ पदाधिकारियों के भी संलिप्त होने की बात आ रही है. भू-माफियाओं द्वारा शुरू किए गए जमीन के अवैध कारोबार के कारण ही कपाली में दिनोंदिन नशाखोरी, मारपीट, लूट व चोरी की घटनाएं बढ़ रही है. लोगों ने उपायुक्त से मामले की जांच करते हुए कब्जा किए गए सरकारी भूमि को मुक्त करने की मांग की गयी है.

Next Article

Exit mobile version