भवन खाली कराने का निर्देश कीता लैंपस में संचालित हो रहा निजी विद्यालय
सरायकेला : प्रखंड परिसर स्थित पंचायत संसाधन केंद्र में प्रमुख गोपीनाथ गागराई की अध्यक्षता में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक में विभागवार संचालित योजनाओं की गतिविधि व प्रगति की समीक्षा करते हुए कई प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में सदस्यों ने गोविंदपुर पंचायत के कीता सरकारी लैंपस भवन में निजी विद्यालय संचालित […]
सरायकेला : प्रखंड परिसर स्थित पंचायत संसाधन केंद्र में प्रमुख गोपीनाथ गागराई की अध्यक्षता में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक में विभागवार संचालित योजनाओं की गतिविधि व प्रगति की समीक्षा करते हुए कई प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में सदस्यों ने गोविंदपुर पंचायत के कीता सरकारी लैंपस भवन में निजी विद्यालय संचालित होने की बात कही. इस पर कार्रवाई करते हुए प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को अविलंब लैंपस भवन खाली कराने का निर्देश दिया गया.
बैठक में कम छात्र संख्या वाले विद्यालय मझला दावना, अखिनाथपुर व बलदेवपुर जैसे विद्यालयों का निकट के विद्यालयों में विलय करने का निर्णय लिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकरी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रखंड के जंगलीखास, हुदु, चड़कपाथर व पाठानमारा सेंटर से डीडीटी का छिड़काव हो रहा है. उन्होंने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र में पानी-बिजली की सुविधा नहीं होने से काफी परेशानी हो रही है. प्रखंड में फसल बीमा के लिए 1500 का लक्ष्य रखा गया है.
पांड्रा, हेंसा, हुदु, बड़ालुपुंग, ऊपरदुगनी व गोविंदपुर में धान बीज वितरण का केंद्र बनाया गया है. सीडीपीओ संगीता स्नेहलता कुजुर ने आंगनबाड़ी केंद्रों में पानी की किल्लत की बात को उठाया. बैठक में पंसस को गांव में किसी भी तरह के अफवाह से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने व प्रशासन को सूचना देने की बात कही. इस अवसर पर बीडीओ समेत सभी पंसस व कई पदाधिकारी उपस्थित थे.