बाइक चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, छह बाइक जब्त
सरायकेला : सरायकेला, जमशेदपुर व चाईबासा में बाइक चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को सरायकेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी की छह बाइक बरामद किया गया है. इसकी जानकारी बुधवार को सरायकेला थाना में एसपी राकेश बंसल ने पत्रकारों को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरायकेला में बीते दिनों […]
सरायकेला : सरायकेला, जमशेदपुर व चाईबासा में बाइक चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को सरायकेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी की छह बाइक बरामद किया गया है. इसकी जानकारी बुधवार को सरायकेला थाना में एसपी राकेश बंसल ने पत्रकारों को जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि सरायकेला में बीते दिनों बाइक चोरी हुई थी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात छापामारी कर बाइक चोर गिरोह के बुद्धेश्वर कुंभकार, सुखलाल कुंभकार उर्फ गुड्डु, गुरा हो व महावीर दास को गिरफ्तार किया. इनके पास से छह बाइक (जेएच05ए9031 हीरो होंडा स्पेलेंडर, जेएच05जी9961 बजाज बक्सर, बिना नबंर प्लेट का हीरो होंडा पैशन प्रो, बिना नंबर के हीरो होंडा सीडी डॉन व जेएच05एआर8397 स्कूटी) बरामद किया है.
एसपी ने बताया कि सरायकेला के महालीमरूप थाना क्षेत्र से 23 मई को साप्ताहिक हाट परिसर से हीरो होंडा मोटरसाइकिल चोरी हो गयी थी. एसपी ने कहा कि वाहन चोर गिरोह के तार जमशेदपुर से जुड़े हुए हैं. पुलिस छापामारी कर रही है. जल्द अन्य गिरफ्तार किये जायेंगे. प्रेस कांफ्रेंस में डीएसपी दीपक कुमार, एसडीपीओ अजीत कुमार व इंस्पेक्टर अशोक कुमार मौजूद थे.
छापामारी दल में रणविजय सिंह थाना प्रभारी सरायकेला, सीनी ओपी प्रभारी अनूप कुमार सिन्हा, सअनि इस्लाम खान, सअनि जवाहर लाल यादव सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
सरायकेला में पुलिस ने छापेमारी कर युवकों को पकड़ा
सरायकेला, जमशेदपुर व चाईबासा में करते थे बाइक चोरी
सरायकेला थाने में एसपी ने पत्रकारों को दी जानकारी
वाहन चोर गिरोह के तार जमशेदपुर से जुड़े हैं : एसपी
गिरफ्तार बाइक चोरी के आरोपी
बुद्धेश्वर कुंभकार महादेवपुर थाना सरायकेला
सुखलाल कुंभकार उर्फ गुड्डू महादेवपुर थाना सरायकेला
गुरा हो महादेवपुर थाना सरायकेला
महावीर दास पलासडीह थाना सरायकेला