महिला नक्सली लिलिमुनी मुंडा गिरफ्तार
सरायकेला : वर्ष 2015 के मोहन सिंह मुंडा हत्याकांड सहित विभिन्न नक्सली घटनाओं में शामिल रही महिला नक्सली लिलिमुनी मुंडा उर्फ कुंदी मुंडा को कुचाई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी शनिवार को सरायकेला थाना में एसडीपीओ अजीत कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. एसडीपीओ के अनुसार हार्डकोर नक्सली महाराज प्रमाणिक दस्ते की […]
सरायकेला : वर्ष 2015 के मोहन सिंह मुंडा हत्याकांड सहित विभिन्न नक्सली घटनाओं में शामिल रही महिला नक्सली लिलिमुनी मुंडा उर्फ कुंदी मुंडा को कुचाई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी शनिवार को सरायकेला थाना में एसडीपीओ अजीत कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में दी.
एसडीपीओ के अनुसार हार्डकोर नक्सली महाराज प्रमाणिक दस्ते की सक्रिय सदस्य लिलिमुनी मुंडा के बारे में सूचना मिली थी कि वह चौका थानांतर्गत मुटुदा गांव स्थित अपने घर आयी है. सूचना के आधार पर कुचाई पुलिस ने उसे गांव से ही गिरफ्तार कर लिया. लिलिमुनी को जेल भेज दिया गया है.
कई सदस्यों के नाम उगले: एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार महिला नक्सली ने दस्ते के कई सदस्यों के नाम उजागर किये हैं. गिरफ्तार नक्सली को कुचाई के मेरोमजंगा में 2015 में हुए
मोहन सिंह मुंडा हत्याकांड में भादवि की धारा 302/34 व 17 सीएलएक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. वह वर्ष 2015 में अड़की थानांतर्गत कुदादा गांव में खूंटी पुलिस से मुठभेड़ व तमाड़ थाने के पियाकुली गांव में रामसिगार मुंडा हत्याकांड में भी शामिल थी.
छापेमारी टीम में ये थे शामिल: अभियान में सीआरपीएफ 197 बटालियन इ कंपनी के निरीक्षक एन सी महाराणा, कुचाई थाना प्रभारी द्वारिका नाथ ठाकुर, राजेंद्र प्रसाद सिंह, महिला आरक्षी किरण कुमारी, शिवानी हांसदा शामिल थीं.