भवन निर्माण में बरती गयी अनियमितता

सरायकेला : चांडिल में लाखों की लागत से निर्माणाधीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भवन के निर्माण में अनियमितता बरतने के आरोपी अभियंताओं के खिलाफ उनके मूल विभाग (जल संसाधन विभाग) के अवर सचिव को पत्र लिखा गया है. इस संबंध में उपायुक्त रमेश घोलप ने बताया कि चांडिल के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के भवन निर्माण में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2017 12:27 AM

सरायकेला : चांडिल में लाखों की लागत से निर्माणाधीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भवन के निर्माण में अनियमितता बरतने के आरोपी अभियंताओं के खिलाफ उनके मूल विभाग (जल संसाधन विभाग) के अवर सचिव को पत्र लिखा गया है. इस संबंध में उपायुक्त रमेश घोलप ने बताया कि चांडिल के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के भवन निर्माण में अनियमितता बरतने की शिकायत मिली थी.

शिकायत के आधार पर कमेटी गठित कर भवन की जांच की गयी. भवन निर्माण में अनियमितता बरतने का मामला सामने आया है. मामले पर तत्कालीन अभियंता रघुवर तिवारी, तत्कालीन कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल जीतन दास को दोषी पाया गया है. उन्होंने कहा कि जांच प्रतिवेदन के आधार पर आरोपी जीतन दास व रघुवर तिवारी के विरुद्ध प्रपत्र क का गठन करते हुए साक्ष्य सहित मूल विभाग जलसंसाधन विभाग को पत्र भेज दिया गया है.
उपायुक्त ने कहा कि सरकारी विकास योजनाओं में किसी तरह की अनियमितता बरदाश्त नहीं की जायेगी एवं दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.
मामला चांडिल में बन रहे आइटीआइ भवन का
कार्रवाई के लिए उनके मूल विभाग जल संसाधन विभाग को लिखा गया पत्र
कमेटी का गठन कर किया गया था जांच, पाये गये दोषी
विकास योजनाओं में अनियमितता बरदाश्त नहीं : डीसी