चाईबासा/चक्रधरपुर. पांड्रासाली ओपी अंतर्गत बादेया गांव के पास ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और युवक को उठाकर एंबुलेंस से सदर अस्पताल ले गयी. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण सदर अस्पताल पहुंचे. ग्रामीणों ने मृतक की पहचान ओपी क्षेत्र के पटरापोसी गांव निवासी भोले हेंब्रम (30) के रूप में की. मृतक सोमवार शाम को बाइक से अपने ससुराल भोया गांव जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में दुर्घटना हो गयी. उसके सिर में गंभीर चोट आयी है. लोगों ने बताया कि धक्का मारने के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया.
बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरायी, तीन गंभीर
सरायकेला. सीनी बाजार में बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गयी, जिससे बाइक सवार विकास बारला (22), गोपी सामड (20) व साहेब हांसदा (21) गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से तीनों घायलों को 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. घटना रविवार की रात करीब 9.30 बजे की है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, उक्त तीनों युवक मोहितपुर पंचायत के महादेवपुर गांव के निवासी हैं. रविवार को तीनों एक बाइक पर सवार होकर खरसावां के जोजोडीह मेला देखने गये थे. रात के समय घर वापसी के दौरान सीनी बाजार में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गयी, जिससे यह घटना घटी. घटना में तीनों युवकों के चेहरे व हाथ पैर में गंभीर चोटें आयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है