खरसावां. खरसावां वन क्षेत्र के काशीडीह, सोखानडीह, बिटापुर क्षेत्र में जंगली हाथियों के झुंड ने जम कर उत्पात मचाया. 40 की संख्या में आये हाथियों का झुंड आसपास के गांवों में धान की फसल को खाने के साथ पैरों से रौंद दिया. इससे बड़े पैमाने पर धान की फसल बर्बाद हुई है. इन हाथियों को जंगलों की ओर खदेड़ने के लिए बंगाल से एक दस्ता को बुलाया गया है. दस्ता के सदस्य हाथियों को खदेड़ने में जुटे हैं. रातभर मशाल लेकर हाथियों को खदेड़ने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन अबतक सफलता नहीं मिली है. किसानों ने वन विभाग से हाथियों द्वारा बर्बाद धान के एवज में मुआवजा देने की मांग की है. वन विभाग की टीम नुकसान का जायजा लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है