खरसावां में दो दिनों तक उत्पात मचाने के बाद खूंटपानी पहुंचा 40 हाथियों का झुंड

एक दर्जन गांवों के 40 एकड़ में तैयार धान की फसल को रौंदा

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 11:39 PM
an image

संवाददाता, खरसावां

खरसावां वनक्षेत्र में जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. 40 एकड़ से अधिक जमीन पर तैयार धान की फसल को खाने के साथ पैरों तले रौंद कर बर्बाद कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, करीब 40 हाथियों का झुंड चांडिल वन क्षेत्र से होते हुए खरसावां वन क्षेत्र में प्रवेश किया. इस दौरान लगातार दो दिनों तक खरसावां वन क्षेत्र में रहकर धान की फसल को नुकसान पहुंचाया. 40 की संख्या में आये हाथियों के झुंड ने खरसावां वन क्षेत्र के कोंटुवा, सिदमाकुदर, नारायणडीह, काशीडीह, रामपुर, कुदरसाई, चिलकु, बंदीराम, सीमला, जारकाटोला, रुद्रपुर गांवों से सटे खेतों में जाकर धान की फसल को खाने के साथ पैरों से रौंद कर बर्बाद कर दिया. इस दौरान काफी मशक्कत के बाद हाथियों को खदेड़ा जा सका. स्थानीय लोगों के साथ वन विभाग की टीम को हाथियों को खदेड़ने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सोमवार की अहले सुबह जंगली हाथियों का झुंड को पश्चिमी सिंहभूम जिला के खूंटपानी जंगल की ओर खदेड़ दिया गया. हाथियों के इस झुंड ने खूंटपानी के जंगल में भी धान की फसल को बर्बाद किया. हाथियों द्वारा बर्बाद किये गये फसल का वन विभाग की टीम जायजा ले रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version