Loading election data...

सरायकेला-खरसावां जिला बार एसोसिएशन का चुनाव सात मई को, स्क्रूटनी में सभी नामांकन सही मिले,

सात पदों के लिए कुल 20 उम्मीदवार ने किया है नामांकन

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 11:41 PM

सरायकेला.

सरायकेला-खरसावां जिला बार एसोसिएशन का चुनाव सात मई को है. इसे लेकर गुरुवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी (जांच) की गयी. एसोसिएशन के सात पदों के लिए कुल 20 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. वहीं कार्यकारिणी सदस्य के पांच पदों के लिए सात उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा है. चुनाव अधिकारी अजीत कुमार दास, प्रणव कुमार सिंहदेव ने सभी नामांकन पत्रों की जांच की. सभी पत्र सही पाये गये. अब नाम वापसी की तिथि 26 अप्रैल है. नाम वापसी के पश्चात उम्मीदवारों के बीच सिंबल का वितरण किया जायेगा. चीफ इलेक्शन ऑफिसर सह वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार दास ने बताया कि अध्यक्ष , उपाध्यक्ष, जनरल सेक्रेटरी, ज्वाइंट सेक्रेटरी, ज्वाइंट सेक्रेटरी (लाइब्रेरी) , कोषाध्यक्ष व असिस्टेंट कोषाध्यक्ष के एक-एक पद पर चुनाव होना है. इसके अलावे कार्यकारिणी को पांच सदस्यों का चुनाव मतदान के जरिए होना है.

इन्होंने किया है नामांकन

अध्यक्ष :

प्रभात कुमार महतो व सुबोध चन्द्र हाजरा

उपाध्यक्ष :

ओमप्रकाश, केदार नाथ अग्रवाल व सूरज पूर्ति

महासचिव :

देवाशीष ज्योतिषी, अरुण कुमार सिंह, निर्मल आचार्य व राजकुमार साहू

संयुक्त सचिव लाइब्रेरी :

तपन कुमार मालाकार व देवरंजन ज्योतिषी

संयुक्त सचिव प्रशासनिक :

जलेश कवि, भीम सिंह कुदादा, अंबिका चरण पाणी व छत्रपति महतो

कोषाध्यक्ष :

अभिषेक कुमार,नायकी हेम्ब्रम व लखिन्दर लायक

सहायक कोषाध्यक्ष :

दुर्गा चरण जोंको व प्रकाश ज्योतिषी

कार्यकारिणी सदस्य (पांच) :

रिंकू सिन्हा, प्रदीपतेन्दु रथ, सरोज महाराणा, सुकमती हेस्सा, लोकनाथ केसरी, भीम महतो व रजत पटनायक.

मतदान के दिन विधि-व्यवस्था के लिए एसडीओ को पत्र भेजा गया

सात मई को होने वाले बार चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर चीफ इलेक्शन ऑफिसर अजीत कुमार दास, सहायक चुनाव पदाधिकारी प्रणव सिंहदेव व दीनदयाल मिश्र ने अनुमंडल पदाधिकारी से मुलाकात की. विधि-व्यवस्था के लिए दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त रूप से सुरक्षाकर्मी मुहैया करने का आग्रह किया है. एसडीओ ने मजिस्ट्रेट व पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया है.

–कोट–

बार एसोसिएशन चुनाव के लिए सभी नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की गयी. सभी पत्र सही पाये गये हैं. 26 अप्रैल को नाम वापसी है. इसके बाद सिंबल वितरित किया जायेगा. चुनाव में आदर्श आचार संहिता के नियमों का कड़ाई से पालन किया जायेगा.

– प्रणव कुमार सिंहदेव, चुनाव अधिकारी बार एसोसिएशन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version