Seraikela News : सरायकेला : रात को श्राद्धकर्म में गया युवक सुबह नहर में मृत मिला
रात को पठानमारा गया था, सुबह लोगों ने शव देखा, शव पर चोट के निशान नहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
सरायकेला. सरायकेला थाना क्षेत्र में पठानमारा स्कूल के पीछे कैनाल (नहर) में ढीपासाई गांव निवासी माहती सोय (27) का शव बरामद किया गया. घटना रविवार रात की बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची. सब इंस्पेक्टर विजय कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, माहती सोय रविवार को पठानमारा में किसी रिश्तेदार के घर श्राद्धकर्म में शामिल होने गया था. इसके बाद अपने घर नहीं लौटा था. सोमवार की सुबह कुछ ग्रामीण कैनाल (नहर) की तरफ गये, तो शव देखा. इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. सब इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला स्वाभाविक मौत का प्रतीत होता है. मृतक के शरीर पर किसी प्रकार का कोई चोट का निशाना नहीं मिला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता चल पायेगा. मामले पर थाना प्रभारी सतीश कुमार वर्णवाल ने बताया की पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने परिजनों व रिश्तेदारों से जानकारी ली है. आशंका जतायी जा रही है कि रात में घर लौटने के दौरान नाली में गिरने से मौत हुई होगी. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है