खरसावां. चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां-बड़ाबाम्बो स्टेशन के बीच उधड़िया गांव के समीप गुरुवार की सुबह ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक कालुका बोयपाई (30) चाईबासा के मुफ्फसिल थानांतर्गत गोयरा गांव रहने वाला था. खरसावां पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह कुछ लोगों ने रेलवे ट्रेक के पास (डाउन लाइन के पोल संख्या 298/4 व 298/5 के बीच) एक शव देखा. खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि कालुका बोयपाई पांच दिन पहले अपनी ससुराल खरसावां के गोपालपुर गांव आया था. वह मानसिक रूप से बीमार था. बुधवार को अपनी ससुराल से निकला था. गुरुवार की सुबह उसका राजखरसावां-बड़ाबाम्बो रेलवे स्टेशन के बीच उधड़िया गांव के रेलवे ट्रेक पर शव मिला. आशंका है कि रेलवे ट्रेक के किनारे टहलने के दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है